
इंदौर। एमआईजी इलाके (MIG area) में देर रात दो बदमाशों (two scoundrels) ने नाबालिग (Minor) की हत्या कर दी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम अमन पिता घनश्याम कुशवाह (17) निवासी विजय नगर है। हत्या की वारदात के बाद क्षेत्र में दो गुटों ने पथराव किया।
नादिया नगर इलाके की पुलिया के पास देर रात करीब 12 बजे अमन की नादिया नगर में रहने वाले दो बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और भाग निकले। राहगीर अमन को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पता चला है कि जांघ पर चाकू लगने से खून ज्यादा बहा और मौत हुई है। खबर लिखे जाने तक एमआईजी पुलिस बदमाशों की धरपकड़ प्रयास कर रही है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved