img-fluid

कटिहार में 17 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 शव बरामद, बचाव कार्य जारी

January 19, 2025

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में आज रविवार सुबह एक बड़ा नाव हादसा हो गया. कटिहार के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से कई लोग डूब गए. नाव में कुल 17 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. वहीं कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. बाकि लापता लोगों को खोजने के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है.

चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है. सभी लोग दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव में सवार हुए थे और गद्दाई दियारा जा रहे थे. नाव हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंची है लापता लोगों की तलाश की जा रही है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है.

[relpost

मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और अंचल अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हालांकि, तेज धारा और गहराई के चलते लापता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है.

बताया जा रहा है कि नाव में सवार लोग दियारा क्षेत्र में खेत देखने और खेती के काम के लिए जा रहे थे. लेकिन नदी की लहरों ने उनकी सुबह को मातम में बदल दिया. लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है. नाव हादसे में बचाए गए लोगों को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और बचाव कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया. हादसे ने इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share:

सैफ अली खान अटैक केस में गिरफ्तार आरोपी को 5 दिन की कस्टडी, कोर्ट में पूछे गए ये सवाल

Sun Jan 19 , 2025
डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शख्स को आज (19 जनवरी) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा. उससे तमाम तरह के सवाल किए गए और फिर पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved