देश

भीषण हादसा : बांग्लादेश में रेल फाटक के पास ट्रेन से टकराई बस, 12 की मौत, छह घायल

ढाका। बांग्लादेश में शनिवार को एक रेलवे फाटक पर एक ट्रेन ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जॉयपुरहाट जिले में पुरानापोइल रेलवे फाटक पर हुई। यहां राजशाही जाने वाली उत्तर एक्सप्रेस ट्रेन की रेल फाटक पर बस से टक्कर हो गई। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, बस करीब आधे किलोमीटर तक रेलवे पटरी पर घिसटती हुई चली गई। बस जॉयपुरहाट से पंचबीबी जा रही थी।

जॉयपुरहाट सदर पुलिस थाने के प्रभारी एकेएम आलमगीर जहां ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि फाटक खुला हुआ था और वहां लाइनमैन ड्यूटी पर मौजूद नहीं था जिससे यह घटना हुई। जॉयपुरहाट के उपायुक्त शरीफुल इस्लाम ने कहा कि घटनास्थल से 10 शव मिले। वहीं 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई। अभी छह का इलाज चल रहा है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की खबर के अनुसार, हादसे के शिकार सभी लोग बस से यात्रा कर रहे थे।

Share:

Next Post

राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग हुई, राहुल गांधी ने कहा पार्टी जो ज़िम्मेदार देगी उसे मैं उठाऊंगा

Sat Dec 19 , 2020
नई दिल्ली: कांग्रेस में नेतृत्व संकट और पार्टी में चल रहे कलह के बीच नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी दौर में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिंम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी […]