• img-fluid

    अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवनागरी में निकाली गई विशाल ध्वज कलश शोभायात्रा

  • January 21, 2024

    दौसा । अयोध्या में (In Ayodhya) श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर (For the Consecration of Shri Ram Temple) देवनागरी में (In Devanagari) विशाल ध्वज कलश शोभायात्रा (A huge Flag-Urn Procession) निकाली गई (Was Taken Out) । सोमनाथ महादेव मंदिर से रवाना हुई इस कलश यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सड़कों पर जनसमुद्र नजर आया।


    करीब 2 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा में भगवा ध्वज व पीत वस्त्रों को देखकर देवनगरी भगवान रंग में रंग गई। मोटरसाइकिलों पर भगवा ध्वज लिए हजारों युवा एवं कलश धारी हजारों महिलाओं से देव नगरी राममय हो गई। वहीं श्री राम के जयकारे गूंज उठे। यात्रा सोमनाथ नगर, आगरा रोड, गांधी तिराहा, मानगंज, नया कटला, लालसोट रोड सहित मुख्य बाजारों में होती हुई बारादरी मेला मैदान पहुंची।

    लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। लोगों ने फल वितरण व जलपान आदि कराकर पुण्य हासिल किया। शहर में सैकड़ो स्वागत द्वार लगाए गए। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और जय श्री राम के उद्घोष लगाए। देवनगरी दौसा के इतिहास में अब तक ऐसी भव्य और विशाल शोभायात्रा पहली बार देखी गई। हर आदमी के हाथ में भगवा ध्वज और मुंह पर जय श्री राम का उद्घोष गूंज रहा था।

    दौसा के इतिहास में पहली बार ऐसी कलश यात्रा देखी गई, जिसमे भक्तों का अपार समूह नजर आ रहा था। डीजे के भजनों की धुन पर लोग नृत्य कर रहे थे। शोभा यात्रा में भगवान राम से संबंधित सैकड़ो जीवंत झांकियां प्रदर्शित की गई। सड़कों पर जनसमुद्र को देखकर लग रहा था कि दौसा ही नहीं आसपास के गांवों से भी लोग उमड़ चुके हैं।

    Share:

    रामदरबार सजाया गया बीकानेर के श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर में

    Sun Jan 21 , 2024
    बीकानेर । बीकानेर के श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर में (In Shri Brahmin Swarnakar Ganesh Temple of Bikaner) रामदरबार (Ramdarbar) सजाया गया (Decorated) । कोटगेट बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मन्दिर ट्रस्ट द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में हो रहे श्रीराम गुणगान के तहत मन्दिर परिसर में राम दरबार सजाया गया, जिसमें भगवान श्रीरामचन्द्र जी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved