बड़ी खबर व्‍यापार

यूनियन बैंक ने एमसीएलआार 0.15 फीसदी घटाई, सस्‍ता होगा कर्ज

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न अवधि के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। बैंक की एमसीएलआर में कटौती से होम और ऑटो लोन की ईएमआई दरें कम होंगी। नई दर आज 11 अगस्त से लागू होगी, जबकि आईओबी की नई दरें कल सोमवार से लागू हो चुकी है।

यूनियन बैंक ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने एक साल के एमसीएलआर को 7.40 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। वहीं, एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलार 6.80 फीसदी होगी, जबकि तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए यह क्रमश: 6.95 फीसदी और 7.10 फीसदी होगी। गौरतलब है कि बैंक ने जुलाई 2019 के बाद से मानक दर (एमसीएलआर) लगातार 14वीं बार घटाई है।

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक आईओबी (इंडियन ओवरसीज बैंक) ने भी सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती की है। आईओबी ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया था कि एक साल के लिए एमसीएलआर 7.75 फीसदी से कम कर 7.65 फीसदी किया गया है। बैंक की नई एमसीएलआर दरें प्रभाव में आ गई है। उल्‍लेखनीय है कि पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने भी 7 अगस्त से एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आज का राशिफल : मंगलवार को 11वें रुद्रावतार श्री हनुमान जी की कृपा से इन 7 राशियों का चमकेगा भाग्य

Tue Aug 11 , 2020
1. मेष राशि :- भाग्योदय की संभावना के बीच पारिजनों से संबंध मधुर होंगे। आज जो भी काम करे पूरे आत्मविश्वास और आनंद से करेंगे, उसमें निश्चित सफल होंगे। कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित होगे। 2. वृषभ राशि :- नौकरी में बदलाव के योग के बीच राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफलता पा सकते हैं। […]