भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लॉकडाउन मेें खपाने के लिए रखा था अवैध शराब का जखीरा,जब्त

  • देर रात छोला पुलिस ने भानपुर के पास की कार्रवाई

भोपाल।शुक्रवार की रात आठ बजे से भोपाल शहर में लगने वाले लॉकडाउन के दौरान महंगी शराब बेचने के लिए अवैध रूप से घर में छिपाकर रखी सवा दो लाख रुपए की शराब को छोला थाना पुलिस ने जब्त किया है। जब्त की गई शराब के कार्टून में उत्तर प्रदेश के लिए डिलेवरी करना लिखा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उत्तर प्रदेश में वितरित की जाने वाली शराब इतनी भारी मात्रा में भोपाल कैसे पहुंची। छोला थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि मु ाबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने निवास में भारी मात्रा में अवैध शराब जमा कर रहा है। पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर भानपुर रोड स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में दबिश दी तो एक लैट में उत्तर प्रदेश में बिकने वाली महंगी अंगे्रजी शराब बरामद हुई। उक्त लैट राजू कनाडे पिता प्रेमलाल कनाडे (45) किराये पर ले रखा है। राजू मूलत: टैक्सी चालक है।यह शराब बरामदपुलिस ने राजू के ठिकाने से 6 बोतल द गे्रट लिवेट, 6 बोतल जॉनी वॉकर, 6 बोतल शिवाज रीगल, 12 बोतल हंड्रेड पाइपर, 12 बोतल रॉयल ब्लेंड गोल्ड, 12 बोतल सीग्राम ब्लेंडर प्राइड, 24 बोतल रॉयल चैलेंज गोल्ड, 12 बोतल रॉयल स्टेज क्लासिक और 9 पेटी शराब के क्वार्टर जब्त किए गए हैं, जो उत्तर प्रदेश में बिकने योग्य थे। शराब की कीमत सवा ढाई लाख से अधिक बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिर तार किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि आज रात से लगने वाले लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी, ऐसे में वह लॉकडाउन के दौरान पडऩेे वाले त्यौहारों व अन्य दिनों में वह शराब को महंगे दामों पर बेचने के लिए स्टॉक करके रखा था।

Share:

Next Post

आज रात 8 बजे से राजधानी दस दिन के लिए लॉक

Fri Jul 24 , 2020
सांची पार्लर संचालक को किराना सामान और खाद्य सामग्री रखने और बेचने की इजाजत होगी भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। आज रात 8 बजे से 4 अगस्त की सुबह तक राजधानी भोपाल लॉक रहेगी। ये लॉकडाउन सिर्फ भोपाल नगर […]