इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजबाड़ा से गोपाल मंदिर और पीपली बाजार तक बनेगी नई सडक़

  • आज निगमायुक्त अफसरों के साथ दौरा कर देंगी निर्देश, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा निर्माण

इन्दौर। गोपाल मंदिर और राजबाड़ा को संवारने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी है। इसी बीच नगर निगम राजबाड़ा से गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा होते हुए पीपली बाजार तक नई सडक़ बनाएगा। निगम द्वारा इससे पहले सराफा की सडक़ का निर्माण किया जा चुका है।

निगम द्वारा कई वर्षों से राजबाड़ा को संवारने का काम शुरू किया गया है। अभी पहली मंजिल के अलग-अलग हिस्सों में काम चल रहा है, जबकि गोपाल मंदिर को संवारने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब उस मार्ग पर नई सडक़ बनाने की तैयारी चल रही है, जिसके चलते आज दोपहर में निगमायुक्त प्रतिभा पाल स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा करने पहुंचेंगी।


प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक अब गोपाल मंदिर के लोकार्पण की तैयारी चल रही है। इसे लेकर वहां की सडक़ के लिए भी निगम प्रस्ताव बना चुका है। उक्त सडक़ कई जगह से जर्जर है। इसके साथ-साथ बड़ा गणपति से कृष्णपुरा और इमली बाजार की सडक़ें भी निर्माणाधीन हैं। इससे पूर्व निगम ने सराफा की सडक़ का निर्माण किया था, लेकिन उक्त हिस्से की सडक़ें बनाना बाकी रह गई थीं।

Share:

Next Post

पात्रा चाल घोटाला, प्रवीण के पैसों से राउत ने खरीदे थे 3 करोड़ में 10 प्लाट

Wed Aug 3 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र के पात्रा चाल घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पता चला है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने 10 प्लॉट खरीदने के लिए भुगतान के रूप में 3 करोड़ रुपए कैश दिए थे और उन्हें यह रकम उनके नजदीकी कंपनी के निदेशक प्रवीण राउत ने दी थी। चुनाव जीतने के […]