देश

शेर के हमले से एक शख्‍स की दर्दनाक मौत, सेल्‍फी लेने के लिए बाड़े घुसा…तभी कर दिया हमला

नई दिल्‍ली(New Dehli) । आंध्र प्रदेश में तिरूपति के एसवी चिड़ियाघर पार्क (SV Zoo Park)में बेहद दुखद घटना में एक शख्स की जान(man’s life) चली गई. वह सेल्फी लेने के लिए अवैध रूप से शेर के बाड़े (illegal lion enclosures)में घुस गया था. इसी दौरान शेर ने उसपर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शेर ने शख्स की गर्दन पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह दुखद घटना तब सामने आई जब कथित तौर पर नशे की हालत में एक शख्स चिड़ियाघर के कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद बाड़े में प्रवेश कर गया. इस दौरान वह शेर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जब शेर ने उसपर घातक रूप से अटैक कर दिया. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की. इस घटना के बाद चिड़ियाघर में आवाजाही भी बंद कर दी गई।


शेर से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था शख्स

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए सभी विजिटर्स को वहां से बाहर निकाला और नए विजिटर्स के प्रवेश पर भी रोक लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची. घटना के आसपास परिस्थितियों की उन्होंने जांच की. वहां मौजूद विजिटर्स ने बताया कि शख्स शेर के हमले से बचने की भी कोशिश कर रहा था और वह एक पेड़ पर चढ़ गया था।

चिड़ियाघर कर्मचारियों ने दी थी चेतावनी

बताया जा रहा है कि शेर ने शख्स पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जब उसके गर्दन पर शेर ने पंजा मारा तो उसके शरीर से बहुत खून निकलने लगा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. प्रशासन के मुताबिक, चिड़ियाघर कर्मचारियों की स्पष्ट चेतावनियों के बावजूद शख्स शेर के बाड़े में घुसा था. उसने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और कर्मचारियों की एक नहीं सुनी. इस घटना में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

RBI ने कहा- लगातार चौथे साल 7% से अधिक रहेगी विकास दर, महंगाई पर काबू पाने में अभी कई चुनौतियां

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्ली। भारत कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। हालांकि, महंगाई को काबू करने के मोर्चे पर अभी कई चुनौतियां हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि विवेकपूर्ण मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों ने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने में भारत की सफलता […]