इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांवेर में एक साल पहले डाली थी डकैती

बैंडवाले से पहले तुलसीनगर में भी किया था प्रयास

इन्दौर। कनाडिया थाना क्षेत्र (Kanadia police station area) में बैडवाले के यहां हुई डकैती में पुलिस (Police) ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सांवेर में भी डकैती डाल चुकी है। वहीं बैडवाले से पहले तुलसीनगर में भी एक मकान में डकैती की कोशिश की थी। सभी आरोपियों पर 15 से 20 मामले दर्ज है।


कनाडिया पुलिस ने बैडवाले वकील डांगी के यहां हुई डकैती के मामले में धार के बारे डाबरा गांव की गैंग के बिसन, आलम, सुनील, राजेश, सदन, सोदन और सोडन को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस डकैती में गए जेवर बरामद करने में जुटी है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों पर 15 से 20 केस गंधवानी, मनावर, कुक्षी और सांवेर में दर्ज है। एक साल पहले इन लोगों ने सांवेर में लाखों की डकैती डाली थी। इसके अलावा आरोपियों ने बैडवाले के घर में डाला डालने से पहले तुलसीनगर में एक मकान और बिचौली में दो मकानों में प्रयास किया था। लेकिन वहां चौकीदार इनके पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौडा तो भाग गए थे। बाद में बैडवाले के यहां वारदात की। दोनों स्थानों पर इन लोगों ने स्थानीय चौकीदारों से संपर्क किया था, उनको भी पुलिस ने पकड़ा है। वहीं पुलिस अब उनके रूट की मेपिंग कर रही है। ये लोग बोलेरो से आए थे। पहले तुलसीनगर में एक चौकीदार के यहां रूके और वारदात की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए तो बिचौली में दूसरे चौकीदार के यहां रूके। शराब पी, नानवेज खाया फिर वारदात की। बोलेरो के चालक को बायपास की सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया था, वह गाड़ी में ही बैठा रहा। ये लोग खेतों से पैदल आए और पैदल गाड़ी तक पहुचे फिर भाग निकले, क्योंकि घटना में पुलिस को उनके फुटेज तो मिले थे, लेकिन आए कैसे और गए कैसे यह पता नहीं चल सका था।

Share:

Next Post

महाकाल दर्शन करने जा रहे तीन बाइक सवार हादसे का शिकार

Sun Mar 10 , 2024
इंदौर। इंदौर से उज्जैन महाकालेश्वर (Ujjain Mahakaleshwar) दर्शन करने जा रहे तीन युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों की बाइक के सामने गाय आ गई थी, जिसे बचाने में हादसा हुआ। तीनों प्राइवेट नौकरी (private job) करते हैं। विनोबा नगर […]