देश

पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर जगजीवन राम अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली भेंट की गई

पहली तस्वीर में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह में सामारोहिक दीप प्रज्ज्वलित करते हुए दिखाई दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में श्रीमती कंसल मुंबई के जगजीवन राम अस्पताल को दान किये गये स्ट्रेचर के साथ दिखाई दे रही हैं, जबकि अंतिम तस्वीर में श्रीमती कंसल पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ मंच पर दिखाई दे रही हैं।
  • श्रीमती तनुजा कंसल द्वारा जगजीवन राम अस्‍पताल के कोरोना योद्धाओं की सराहना

मुंबई। पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) की अध्यक्षा श्रीमती तनुजा कंसल ने हाल ही में मुंबई सेंट्रल स्थित रेल निकुंज में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर मुंबई सेंट्रल में पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल को एक “स्ट्रेचर ट्रॉली” दान की। श्रीमती कंसल ने जगजीवन राम अस्पताल के सभी बहादुर कोरोना योद्धाओं के कार्य के प्रति समर्पण और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अद्भुत प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर श्रीमती कंसल द्वारा अस्पताल में समर्पित सेवा के लिए जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। श्रीमती कंसल ने संगठन द्वारा जगजीवन राम अस्पताल को हरसंभव मदद देने के लिए हमेशा सबसे आगे रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्वेच्छा से रक्त और प्लाज्मा दान करने वाले रेलवे कर्मचारियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किये।


उन्होंने रक्‍तदान करने वाले रक्‍तदाताओं से संवाद करते हुए उन्‍हें समाज के लिए इस नेक काम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान के लिए अधिक जागरूकता शिविर लगाये जाने का आग्रह किया, ताकि लोग इस नेक काम के लिए आगे आ सकें। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती तनुजा कंसल ने पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टरों और नर्सों और सभी कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ उनके सफल संघर्ष के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचा रखा है। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स ने महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर जंग लड़कर जीत हासिल की है। श्रीमती कंसल ने जगजीवन राम अस्पताल में टीकाकरण कार्य की भी सराहना की, जिससे कोरोना के मामलों में काफी हद तक उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि जगजीवन राम अस्पताल पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा और बेहतरीन अस्पताल है। पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों से गंभीर मरीज यहां बेहतर इलाज के लिए आते हैं। श्रीमती कंसल ने कहा कि जीवन रक्षक प्रणाली जीवन बचाने का साधन है और जीवन बचाने से बड़ा कोई और कार्य नहीं है। उपयोगी वस्तुओं के साथ सकारात्मक रूप से मदद करने के लिए WRWWO का हमेशा प्रयास रहता है और संगठन ने हर बार हर नए तरीके से मदद करके अपनी मानवता और सहयोग की भावना को दिखाया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए स्ट्रेचर ट्रॉली एक आवश्यक उपकरण है और सहायकों की मदद करना भी मानव सेवा है।

Share:

Next Post

इन बैंकों में खुलवाइए सेविंग्स अकाउंट, मिलेगा FD जितना ब्याज; जानिए डिटेल्स

Thu Oct 7 , 2021
नई दिल्ली: अगर आप किसी बैंक (Bank) में नया अकाउंट (New Account) खुलवाना चाहते हैं, जहां अच्छा खासा ब्याज मिल सके, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको 6 ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नया खाता खुलवाने पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. ये बैंक […]