जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मजदूरों से भरा वाहन पलटा, डेढ़ दर्जन घायल

  • पाटन-शहपुरा मार्ग पर सुबह हुआ हादसा

जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्रातंर्गत मजदूरों को लेकर जा रहा एक टाटा 407 वाहन अनियंत्रित होकर रोड छोड़कर खेत में जाकर पलट गया। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। घटना को जैसे ही राहगीरों ने देखा तो वह तत्काल ही मदद के लिये और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद घायल मजूदरों को वाहन निकाला गया और पाटन शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे में एक मजदूर की हालत काफी गंभीर है, जिसे मेडीकल अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने वाहन को जप्त करते हुए उसके फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह पौड़ी बेलखेड़ा से 15 मजदूर टाटा 407 में सवार होकर शहपुरा में किसी किसान के यहा धान की रोपाई करने के लिए जा रहे थे। उक्त वाहन जैसे ही पाटन से शहपुरा मार्ग के धनेटा ग्राम के पास पहुंचा ही था कि वाहन का स्टेरिंग फेल हो गया। इससे पहले की चालक उसको अपने नियंत्रण में करता वाहन लहराते हुए खेत में जाकर पलट गया। इस दुर्घटना में महिला मजदूरों सहित पुरुषों को भी चोट आई। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पाटन अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि टाटा 407 पलटते ही उसका चालक मौके पर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मौके से वाहन को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

ये हुए घायल
उक्त हादसे में राजेश पिता चरण सिंह, शिवानी पिता पंचम, मुन्नी बाई पति जगदीश, काजल पिता पंचम, रंजना पति पूरण, गुड्डन पति राम कुमार, ममता पति कल्लू नीरज पिता गब्बर, धीर सिंह पिता ज्ञानी, विशाखा पिता राकेश, केसरी पिता अर्जुन, संध्या पति कमल, दुर्गा बाई पति रामकिशन, कपूरी बाई पति भारत सभी निवासी पोड़ी खुर्द थाना बेलखेड़ा एवं कुंडल पिता हलकान निवासी पथरिया थाना बेलखेड़ा का निवासी है। जिन्हें चोटे आई है। उक्त घायलों को उपचार के लिये पाटन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे मेडीकल रेफर किया गया है।

Share:

Next Post

दाम तो पूरा मिला, लेकिन काम आधा भी न हुआ

Sat Jul 10 , 2021
कुंडम की लखनवाड़ा पंचायत में अनियमित्ताओं का अंबार जबलपुर। शासकीय राशि की बंदरबांट किस तरह हो रहा है, उसकी वानगी कुंडम के लखनवाड़ा ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है। जहां तीन साल पहले भवन निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ और शासन से लाखों रुपये की राशि भी स्वीकृत हो गई, लेकिन पूरा दाम […]