जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

दाम तो पूरा मिला, लेकिन काम आधा भी न हुआ

  • कुंडम की लखनवाड़ा पंचायत में अनियमित्ताओं का अंबार

जबलपुर। शासकीय राशि की बंदरबांट किस तरह हो रहा है, उसकी वानगी कुंडम के लखनवाड़ा ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है। जहां तीन साल पहले भवन निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ और शासन से लाखों रुपये की राशि भी स्वीकृत हो गई, लेकिन पूरा दाम वसूलने के बावजूद भी काम अब भी अधूरा है या यूं कहे कि दिखाबे के लिये सिर्फ गड्डे खोदकर मामले से इतिश्री कर ली गई है। ग्रामीणों द्धारा जब भी पंचायत सचिव से उक्त निर्माण कार्य के संबंध में पूछताछ की जाती है तो वह टालमटोली कर कोरोना का अलाप रागने लगता है। इतना ही नहीं मामले में कथित आरोप है कि पूरा निर्माण कागजों में ही कर दिया गया है और राशि हड़प कर ली गई, सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है। ग्राम पंचायत लखनवाड़ा के रहवासियों ने बताया गांव में भवन निर्माण के लिये वर्ष 2017 में प्रस्ताव पास हुआ था, जिसकी बकायदा शासन से स्वीकृति भी मिल गई, इतना ही नहीं उक्त कार्य के लिये लाखों रुपये का भुगतान भी ग्राम पंचायत को कर दिया गया, लेकिन निर्माण कार्य क्यो नहीं किया गया ये अब भी पहेली बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव कमल सिंह मरावी द्वारा पंचायत के हर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है। बताया जा रहा है कि जब से कमल सिंह ने पंचायत सचिव की कमान संभाली हैतब से हर एक काम में अनियमितता देखने को मिल रही है। वही पंचायत के लोग गरीब जरूरतमंद होने के कारण पंचायत सचिव कमल सिंह मरावी के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं जिसका फायदा उठाकर वह लगातार हर काम में अनियमितताएं कर रहा है। नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि सचिव कमल सिंह मरावी के ऊपर जांच बैठाई जाती है तो बहुत सी कारगुजारी उजागर होगी। स्थानीय वाशिंदों का कहना है कि ग्राम पंचायत में जो भी निर्माण कार्य किए गए हैं उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, यदि मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी होते देर नहीं लगेगी।

इनका कहना है
ग्राम पंचायत का पूरा काम सचिव कमल सिंह मरावी के हाथों में है वही लिखा पढ़ी का काम करके काम को आगे बढ़ाता है। कब कहां से पैसा निकल रहा है कितना क्या पैसा निकल रहा है इसकी जानकारी पूरी सचिव कमल सिंह मरावी के पास है। अगर काम में अनियमित्ताएं हुई है तो उसकी जांच होनी चाहिये और जो भी दोषी हो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिये।
चंद्रशेखर झारिया, सरपंच

निर्माण कार्य के लिये गड्डें खोदे गये है मटेरियल भी पड़ा है, कोरोना के चलते कार्य में विलंब हुआ है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जायेगा, इसी संबंध में ठेकेदार से चर्चा की जा रहीं है।
कमल सिंह मरावी, सचिव

Share:

Next Post

Corona समाप्ति के बाद Black Fungus की बारी

Sat Jul 10 , 2021
जिला अस्पताल में 7 और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 5 मरीज ही भर्ती उज्जैन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद पिछले महीने तक उज्जैन जिले में ब्लैक फंगस के 200 के लगभग मामले सामने आ गए थे लेकिन अब तेजी से कोरोना की तरह ब्लैक फंगस संक्रमण का खात्मा भी जिले से होता […]