देश

10 साल पुराना हो गया है आधार कार्ड तो करवा लें अपडेट, जानिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

नई दिल्‍ली । यूआईडीएआई (UIDAI) ने मंगलवार को अनुरोध किया है कि जिन आधार कार्डधारक (cardholder) को दस साल से ज्यादा समय पहले विशिष्ट पहचान पत्र (unique identity card) जारी किया गया था, वो अपने पहचान और निवास प्रमाण पत्रों (residence certificates) से अपडेट कराएं।

यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा कि अपडेशन ऑनलाइन के साथ-साथ आधार केंद्रों पर भी किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि जिन लोगों को दस साल से अधिक समय पहले विशिष्ट पहचान संख्या जारी की गई थी और उन्होंने अपडेशन नहीं किया है, उनसे इससे जुड़े दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए अनुरोध किया जाता है। हालांकि, आधार नंबर जारी करने वाली एजेंसी ने यह नहीं बताया कि क्या यह अपडेशन अनिवार्य है या नहीं।


बयान में कहा गया, कोई भी व्यक्ति जिसने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था और बाद के किसी भी वर्ष में कोई जानकारी अपडेट न की हो, उनसे पहचान या पते वाले दस्तावेजों के साथ अपडेट कराने का अनुरोध किया जाता है।

यूआईडीएआई ने कहा कि इन दस वर्षों के दौरान आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।

एजेंसी ने कहा कि इस योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डेटा को अपडेट रखना है, ताकि सत्यापन व प्रमाणीकरण में किसी तरह की असुविधा न हो।

Share:

Next Post

Viral Video: नागदा जंक्शन पर चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में गिरा यात्री, RPF जवान ने दौड़ लगाकर बचाई जान

Wed Oct 12 , 2022
नागदा। रेल प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी(Railway Administration, RPF, GRP) के लगातार लोगों को समझाइश देने के बाद भी कुछ यात्री (passenger) चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश कर कर जान जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला में नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन व प्लेटफार्म के गेप में फंसे यात्री […]