मध्‍यप्रदेश राजनीति

आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में मौजूदा संगठन को किया भंग

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश संगठन को भंग कर दिया है। इसे पार्टी के विधानसभा चुनाव (assembly elections) में अपने संगठन को नए सिरे से तैयार कर मजबूती से उतरने के रूप में देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेशनल राष्ट्रीय संगठन महासचिव (National National Organization General Secretary) डॉ. संदीप पाठक की तरफ से मध्य प्रदेश के मौजूदा संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग करने का पत्र जारी किया गया है।

इसमें यह भी लिखा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। पार्टी ने इससे पहले पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। पार्टी नए सिरे से चुनावी राज्यों में संगठन बनाकर विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही हैं।


बता दें आम आदमी पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली में महापौर का चुनाव जीत कर प्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। पार्टी के कई नेता आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कई मंचों से कह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी नए संगठन के साथ प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने की तैयारी में जुट गई हैं।

Share:

Next Post

OBC महासभा ने जलाई रामचरित मानस की प्रतियां

Sun Jan 29 , 2023
लखनऊ: रामचरित मानस को लेकर विवाद अब गहराता जा रहा है. लखनऊ (Lucknow) में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के सदस्यों ने मानस की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया. साथ ही सपना नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को समर्थन दिया. लखनऊ के वृंदावन योजना में अंबेडकर पार्क के गेट पर सभी लोग एकत्रित हुए […]