बड़ी खबर

पंजाब: आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, अब तक 58 नामों की घोषणा

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा और फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार का नाम शामिल है। वहीं अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल और बाबा बकाला से दलबीर सिंह टौंग को टिकट दी गई है।


जैतो से अमोलक सिंह, चब्बेवाल से हरमंदिर सिंह संधू, बलाचौर से संतोष कटारिया और भुच्चो मंडी से मास्टर जगसीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इससे पहले दूसरी सूची में आम आदमी पार्टी ने 30 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था। सबसे पहले 10 मौजूदा विधायकों को टिकट देने की घोषणा की गई थी। दूसरी सूची में पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप का नाम भी शामिल है।

पूर्व पुलिस अधिकारी आम आदमी पार्टी की तरफ से अमृतसर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पूर्व डीसीपी बलकार सिंह और पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान को भी टिकट दिया गया है। सूची में दलजीत ग्रेवाल भोला, मदन लाल बग्गा, मनविंदर ग्यासपुरा और कुलवंत सिद्धू का भी नाम शामिल है। खरड़ से मौजूदा विधायक कंवर संधू की जगह अनमोल गगन मान को टिकट दी गई थी।

Share:

Next Post

तेजी से घटाना चाहते हैं वजन तो इस तरह करें पपीता का सेवन

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्‍ली। वजन कम (lose weight) करना और फिट रहना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में अक्सर लोग चर्बी हटाने या वजन घटाने के लिए घर पर व्यायाम करते हैं। साथ ही डाइट प्लान भी बनाते हैं ताकि उनके शरीर में कैलोरी और वसा कम से कम पहुंच सके। अगर आप भी वजन […]