देश मनोरंजन

आमिर खान और किरण राव ने रिश्ते को बचाने के लिए ली थी काउंसलिंग की मदद, बोलीं- हर किसी को ये…

मुंबई (Mumbai) । किरण राव सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Missing Ladies’)सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन (Entertainment)कर रही है। किरण की इस फिल्म को दर्शकों (audience)से ही नहीं बल्कि सेलेब्स से भी खूब प्यार मिल रहा है। 1 मार्च के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हाल ही में ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान किरण ने अपने और आमिर खान के रिलेशनशिप पर बात की। बता दें, साल 2005 में आमिर और किरण की शादी हुई थी। वहीं साल 2021 में दोनों अलग हो गए थे।

काउंसलिंग से मिली ये मदद

किरण दिए एक इंटरव्यू में अपने और आमिर खान के रिश्ते पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने और आमिर ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए काउंसलिंग की मदद ली थी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा व्यक्ति जिसका तलाक हो चुका हो या फिर आपके साथ रिलेशनशिप में आने से पहले किसी और के साथ रिलेशनशिप में रह चुका है, उसके ऊपर एक इमोशनल बैगेज (भावनात्मक बोझ) रहता है। ये इमोशनल बैगेज कहीं न कहीं आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है इसलिए हमने काउंसलिंग ली। ऐसे में क्या होता है, आपको एक न्यूट्रल ग्राउंड मिल जाता है जहां आप अपनी जरूरतों के बारे में बात करते हैं। काउंसलिंग की वजह से ही मैं और आमिर इस बात पर सहमत हो पाए थे कि हम दोनों को एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहना होगा, चाहे कुछ भी हो जाए।”


किरण की वजह से नहीं हुआ था आमिर का तलाक

किरण ने इसी इंटरव्यू के दौरान यह स्पष्ट किया कि उनकी वजह से आमिर और उनकी पहली पत्नी का तलाक नहीं हुआ था। किरण ने कहा, “साल 2004 में जब मैंने और आमिर ने साथ में बाहर आना-जाना शुरू किया तो हर किसी को ये लगने लगा कि हमारा अफेयर ‘लगान’ के व्यक्त शुरू हुआ था और इसी कारण से आमिर का तलाक हुआ, लेकिन ये सच नहीं है।”

Share:

Next Post

Shubh vivah Muhurat 2024: एक महीने खरमास, शुक्र और गुरु अस्त, कुल तीन महीने शादियों पर ब्रैक, अप्रैल में सिर्फ 7 मुहूर्त

Wed Mar 13 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। होलाष्टक (Holashtak)का प्रारंभ 17 मार्च से हो रहा है। होली पर्व का आरम्भ होलिका दहन (Holika Dahan)से आठ दिन पहले फाल्गुन शुक्ल (Falgun Shukla)अष्टमी तिथि को हो जाता है। इस बार होलिका दहन 24 मार्च को है। होलिका दहन होने तक होलाष्टक रहेगा। होलाष्टक में ही खरमास भी 14 मार्च से […]