इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

नुक्कड़ नाटक कर प्रचार कर रही ‘आप’

दिल्ली से आई कलाकारों की टीम कर रही प्रत्याशियों के साथ प्रचार में मदद, बता रही पार्टी के दिल्ली और पंजाब में किए काम

इंदौर। शहर में चुनाव प्रचार का दौर जोरों पर है। ऐसे आम आदमी पार्टी ‘आप’ अपने अलग अंदाज से प्रचार कर लोगों का ध्यान खिंच रही है। पार्टी के प्रत्याशी जनसंपर्क तो कर ही रहे हैं, साथ ही कालाकारों की टीम नुक्कड़ नाटक कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दिल्ली-पंजाब (Delhi-Punjab) में किए गए कामों और प्रदेश में भी भविष्य की योजनाओं की जानकारी दे रही है। खास बात यह है कि इन नाटकों के लिए कालाकारों की टीम दिल्ली से इंदौर आई है।


आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रदेश में चुनावों की घोषणा के साथ ही ताकत से चुनाव लडऩे के दावे किए थे। लेकिन बाद में पार्टी ने सिर्फ 70 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे, उनमें से भी 4 उम्मीदवार पार्टी छोडक़र जा चुके हैं। इस तरह अब पार्टी प्रदेश में सिर्फ 66 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। इंदौर में पार्टी ने चार विधानसभा सीटों 1, 4, 5 और महू में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी प्रत्याशी इन सीटों पर भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इनका साथ पार्टी की सेंट्रल टीम भी दे रही है। पार्टी की सेंट्रल टीम ने प्रचार के लिए दिल्ली से कलाकारों की टीमें इंदौर (Indore) भेजी हैं। ये टीमें प्रत्याशियों के साथ घूमने के साथ ही चौराहों पर नुक्कड़ नाटक करते हुए पार्टी के कामों की जानकारी देने के साथ ही भाजपा की कमियां भी गिना रही है। कल भी टीम ने महू में प्रत्याशी सुनील चौधरी के प्रचार के दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन्हें आम लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Share:

Next Post

24 घंटो में मालवा निमाड़ की बिजली खपत 12 करोड़ यूनिट

Sat Nov 11 , 2023
दीपोत्सव के साथ सिंचाई में भी बिजली का भरपूर उपयोग, रिकॉर्ड खपत 6800 मेगावाट पार इंदौर। सिंचाई के लिए किसान मोटरे चलाने, औद्योगिक मांग पर्याप्त होने के साथ ही दीवाली का दौर होने से मालवा (Malwa) और निमाड़ (Nimar) क्षेत्र के सभी 15 जिलों में बिजली की मांग व्यापक बढ़ी हुई है। पिछले चौबीस घंटों […]