इंदौर न्यूज़ (Indore News)

24 घंटो में मालवा निमाड़ की बिजली खपत 12 करोड़ यूनिट

दीपोत्सव के साथ सिंचाई में भी बिजली का भरपूर उपयोग, रिकॉर्ड खपत 6800 मेगावाट पार

इंदौर। सिंचाई के लिए किसान मोटरे चलाने, औद्योगिक मांग पर्याप्त होने के साथ ही दीवाली का दौर होने से मालवा (Malwa) और निमाड़ (Nimar) क्षेत्र के सभी 15 जिलों में बिजली की मांग व्यापक बढ़ी हुई है। पिछले चौबीस घंटों में बिजली की मांग 6800 मेगावाट के करीब दर्ज हुई, चौबीस घंटों के दौरान बारह करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली की आपूर्ति हुई है। इतनी आपूर्ति पहले किसी भी वर्ष के किसी भी दिन नहीं हुई है।


सितंबर में पानी गिरने से मांग कमी हुई थी, इसके बाद अक्टूबर से रबी सीजन की शुरुआत हुई जो अब पिक स्तर पर पहुंच गई है। अंचल में करीब तेरह लाख किसान अपनी मोटरों से सिंचाई कर रहे है। 10 एचपी की एक मोटर 10 घंटे चलाने पर करीब 71 यूनिट बिजली लेती है, इसी हिसाब से प्रतिदिन लाखों मोटरों का उपयोग हे पर सात करोड़ यूनिट के करीब बिजली लग रही है। इसी के साथ घरेलू, बाजार, उद्योग धंधों मे भी बिजली काफी लगने से कुल मांग शीर्ष स्तर पर पहुंच चुकी है।

कंपनी क्षेत्र की मांग व पूर्ति
7 नवंबर मांग 6740 मेगावाट आपूर्ति 12 करोड़ यूनिट
8 नवंबर मांग 6730 मैगावाट आपूर्ति 12.05करोड़ यूनिट
9 नवंबर मांग 6750 मैगावाट आपूर्ति 12.06 करोड़ यूनिट

इंदौर शहर की मांग व पूर्ति
7 नवंबर मांग460 मेगावाट आपूर्ति 95 लाख यूनिट
8 नवंबर मांग 460 मेगावाट आपूर्ति 95.5 लाख यूनिट
9 नवंबर मांग 470 मेगावाट आपूर्ति 95 लाख यूनिट

Share:

Next Post

42 प्रतिशत मतदाता पर्चियां बटी, गणमान्य नागरिकों को अधिकारी घर देने जाएंगे

Sat Nov 11 , 2023
आज शाम तक नहीं किया पूरा टारगेट, तो कल दीपावली को भी जाना होगा घर घर इंदौर। मतदाताओं (Voters) को विधानसभा चुनाव (Assembly election) में मतदान करने के लिए घर घर मतदाता पर्चियां बांटने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 42 प्रतिशत मतदाता पर्चियां कल देर शाम तक बांटी जा चुकी थी। आज […]