नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जंगपुरा सीट (Jangpura seat) से आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग (जनता से चंदा जुटाने का अभियान) (Crowdfunding) के जरिये 40 लाख रुपये से अधिक की रकम जुटा ली है। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि क्राउडफंडिंग अभियान को 30 दिसंबर को शुरू किया गया था। बता दें कि आतिशी, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक समेत कई अन्य आप नेताओं ने ऐसा अभियान शुरू किया है। इसमें चुनाव लड़ने के लिए जनता से आर्थिक मदद मांगी गई है।
सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की जरूरत थी। मुझे बेहद खुशी है कि देश भर के साथियों ने पूरे दिल से आर्थिक मदद दी और मेरा समर्थन किया। इस अभियान में 331 दानदाताओं ने 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की मदद की।
पटपड़गंज के मौजूदा विधायक मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने 331 साथियों के सहयोग से कुल 40 लाख रुपये जुटाए हैं। देश भर से 50 लोगों ने 100-100 रुपये और 36 लोगों ने 500-500 रुपये का योगदान दिया। कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसे का ईमानदारी से इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाते हुए सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखने का संकल्प लिया।
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान के लिए क्राउडफंडिंग के जरिये 17 लाख रुपये से अधिक जुटाए हैं। 12 जनवरी को दान मंच की शुरुआत करने के कुछ ही घंटे के भीतर ही आतिशी ने 335 समर्थकों से 17.38 लाख रुपये जुटाए। आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मैं अपने क्राउडफंडिंग अभियान को पहले दिन मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से वास्तव में अभिभूत हूं।
उन्होंने बताया कि डोनेटफॉरआतिशी अभियान में 17 लाख रुपये से अधिक का योगदान देने के लिए 335 से अधिक शुभचिंतक आगे आए हैं। यह सफलता आम आदमी पार्टी की स्वच्छ, ईमानदार और परिवर्तनकारी राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस संदेश को फैलाकर गति को बनाए रखें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved