मध्‍यप्रदेश

AAP के प्रमुख रणनीतिकार बोले- कांग्रेस का काम बिकना और बीजेपी का काम खरीदना है

भोपाल। आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस अब मध्यप्रदेश पर है। आप के प्रमुख रणनीतिकार संदीप पाठक ने एमपी पर पूरा ध्यान लगा दिया है। इससे पहले आप के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक पंजाब और गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं। पाठक ने कहा कि कांग्रेस की नियती ही सेट होने की है,ये चुनाव के पहले सेट हो जाते हैं या फिर चुनाव के बाद सेट हो जाते हैं और बीजेपी की खरीदने की। पाठक ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वो अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को को मिल जाता है।

एमपी की 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

संदीप पाठक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आप ने आनलाइन सदस्यता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पाठक ने कहा कि आप लोगों के लिए प्रदेश में तीसरा विकल्प बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा है कि किस तरह जोड़ तोड़ कर चुनाव जीता जाए और ऐन केन प्रकारेण सरकार बनाई जाए। बीजेपी पूरे देश में इसी एजेंडे पर काम कर रही है। जनता ने बीजेपी-कांग्रेस से कहा की सुधर जाओ लेकिन ऐ लोग नहीं सुधरे इनके कर्म वैसे ही हैं। जनता अब इनको चुनाव में सबक सिखाएगी।

अडानी का तत्काल इन्वेस्टिगेशन हो

पाठक ने कहा कि गौतम अडानी पर तत्काल इन्वेस्टिगेशन शुरु कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो जाए की नीरव मोदी की तरह ये भी विदेश भाग जाए। इनके भी बीजेपी में बहुत दोस्त हैं। पाठक ने कहा कि अडानी का पासपोर्ट तत्काल जब्त कर लेना चाहिए।

Share:

Next Post

आयुध निर्माणी महिला कर्मी ने पेड़ में चढ़कर मचाया हंगामा

Sat Feb 4 , 2023
जबलपुर (Jabalpur)।आयुध निर्माणी खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) के मुख्य प्रवेश द्वार क्रमांक शनिवार की सुबह करीब 8 बजे एक महिला कर्मी ने जमकर हंगामा मचाया। अपने आला अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप (Officers accused of harassment) लगाते हुए महिला प्रवेश द्वार के समीप ही लगे पेड़ पर जा चढ़ी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने […]