देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला, छह जिलों के कलेक्टर बदले

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service -IAS) के नौ अधिकारियों का तबादला (Transfer of nine officers) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सोमवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें छह जिलों -दतिया, टीकमगढ़, श्योपुर, अलीराजपुर, अशोकनगर और आगर मालवा के कलेक्टर शामिल हैं।


जारी आदेश के अनुसार, दतिया जिले के कलेक्टर संजय कुमार को श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया है, जबकि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव संदीप माखन को दतिया जिले का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अपर आयुक्त अवधेश शर्मा को टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है, जबकि टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी को अशोक नगर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

अशोकनगर की कलेक्टर उमा महेश्वरी मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाकर मंत्रालय पदस्थ की गई हैं। इसी प्रकार श्योपुर कलेक्टर शिवम वर्मा को भी मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाकर मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को आगर मालवा का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि आगर मालवा के कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को मंत्रालय में बतौर उपसचिव पदस्थ किया गया है। इंदौर के अपर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को अलीराजपुर का कलेक्टर बनाया गया है।

Share:

Next Post

UP: प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, मासूम बच्ची, तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत

Tue Jul 11 , 2023
– CM योगी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा प्रतापगढ़ (Pratapgarh)। प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh district) के लीलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow-Varanasi National Highway) पर तेज रफ्तार टैंकर और टेंपों के बीच टक्कर (collision between speeding tanker and tempo) हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में मासूम बच्ची […]