खेल

बीसीसीआई के नए महाप्रबंधक बने अबे कुरुविला

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज (former Indian fast bowler) अबे कुरुविला (abe kuruvilla) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का महाप्रबंधक (General Manager of the Board of Control for Cricket in India (BCCI)) नियुक्त किया गया है। कुरुविला बोर्ड के पूर्व जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा की जगह लेंगे, जिन्होंने दो महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था।

कुरुविला पिछले साल दिसंबर तक चयनकर्ता के पद पर रहे थे। इससे पहले वह मुख्य जूनियर चयनकर्ता भी रह चुके हैं।


बता दें कि कुरुविला ने 6 मार्च 1997 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसके बाद 14 दिसंबर 1997 को उन्होंने भारत की ओर से अंतिम मैच खेला। कुरुविला ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 25 विकेट लिए हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 25 विकेट हासिल किये हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कौन है पुतिन की 'लव चाइल्ड'? जिसे सोशल मीडिया पर कहा जा रहा 'डॉटर ऑफ द डेविल'

Thu Mar 3 , 2022
  मॉस्कोः रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की काफी निंदा हो रही है. इतना ही नहीं, लोग उनकी निजी जिंदगी और परिवार को लेकर भी काफी बात कर रहे हैं. इस युद्ध का खामियाजा पुतिन के परिवार पर भी पड़ रहा है. इसी कड़ी में पुतिन की सीक्रेट बेटी […]