मनोरंजन

अभिषेक बच्चन ने शुरू की द बिग बुल की शूटिंग


मुंबई। छह महीने के लंबे ब्रेक के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी करके इस बात की जानकारी दी। और, साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया है कि कोई जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने। पिछले ही हफ्ते अभिनेता रणबीर कपूर ने भी शूटिंग शुरू कर दी है और रणवीर सिंह भी उनसे पहले एक विज्ञापन की शूटिंग कर चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस से बिगड़े हालात तो अभी ज्यों के त्यों हैं लेकिन लोगों के कामकाज फिर से शुरू हो रहे हैं। सभी सावधानियों को ध्यान में रखकर काम शुरू किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी दिक्कतें तो हैं ही। बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके अभिषेक ने इस मुश्किल परिस्थिति में मास्क जरूर पहनने की बात कही है।
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि आप सभी ठीक है और सुरक्षित हैं। मैंने यहां अपनी फिल्म ‘द बिग बुल’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बस कुछ ही दिनों की शूटिंग बाकी है। और, याद रखें, आप जब भी बाहर जाएं तो अपनी सुरक्षा में कोई कमी ना छोड़ें। अपना मास्क जरूर पहनें।’

इस वीडियो के कैप्शन में भी उन्होंने लिखा कि वह छह महीने बाद सेट पर वापस आ गए हैं और उन्हें वापस शूट पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अभिषेक बच्चन के साथ इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े बैंक घोटाले के ऊपर आधारित है जिसे हर्षद मेहता ने अंजाम दिया था। फिल्म का निर्माण अजय देवगन और आनंद पंडित कर रहे हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए घोषित हो चुकी है।
अभिषेक बच्चन आजकल अपनी सुरक्षा का बखूबी ध्यान रख रहे हैं क्योंकि कुछ ही समय पहले वह भी कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं। वह अकेले नहीं, बल्कि उनके पिता अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी इस वायरस का शिकार हुई थीं। हालांकि ये सभी अब इस बीमारी से मुक्त हो गए हैं और अपने अपने काम में भी लग गए हैं।

Share:

Next Post

​अटल सुरंग का उद्घाटन ​3 अक्टूबर को करेंगे प्रधानमंत्री ​​

Mon Sep 21 , 2020
नई दिल्ली ​​।​ ​हिमाचल प्रदेश में रोहतांग दर्रे के करीब​ ​लगभग 10 हजार फीट की ऊंचाई पर ​बनाई गई 9 किलोमीटर लंबी रणनीतिक ​​अटल सुरंग ​का उद्घाटन ​ ​​3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ​करेंगे​। ​​ऊंचाई के लिहाज से यह दुनिया की पहली सुरंग ​है। ​यह सुरंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे ​​पाकिस्तान-चीन बॉर्डर […]