आचंलिक

कालेज बस को एबीवीपी के आंदोलन में भेजा, छात्र-छात्राएं पैदल कालेज गए

  • जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ने एसडीएम को की शिकायत

नागदा। छात्र-छात्राओं को कालेज छोडऩे, लाने के लिए लैंक्सेस ने बस डोनेट की थी, लेकिन इस बस का उपयोग राजनीतिक कामों के लिए किया जा रहा है। नतीजा छात्र-छात्राएं तीन किमी दूर पैदल कालेज को मजबूर हैं। जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने इस संबंध में शिकायत एसडीएम आशुतोष गोस्वामी से की है। शिकायत में गुर्जर ने बताया कि तीन दिन पहले एबीवीपी ने विक्रम विवि उज्जैन में घेराव किया था।



इस घेराव में शामिल होने से के लिए परिषद की नागदा इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर पालिका द्वारा संचालित कालेज की इस बस से गए थे। इस दिन छात्र-छात्राओं को पैदल कालेज जाना पड़ा था। गुर्जर ने सवाल खड़े किए कि छात्र-छात्राओं के लिए संचालित इस बस को सीएमओ ने उज्जैन कैसे भेज दिया। यदि इस बस की वजह से दुर्घटना ही हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। गुर्जर ने मांग की है कि इस संबंध में सीएमओ के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएं।

Share:

Next Post

समारोह पूर्वक आयोजित हुआ लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम

Sun Jun 11 , 2023
नलखेड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहन योजना का शुभारंभ शनिवार 10 जून को किया गया। उक्त योजना में प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। उसी कार्यक्रम के अंतर्गत नलखेड़ा नगर परिषद द्वारा उक्त कार्यक्रम का जबलपुर से लाइव प्रसारण […]