आचंलिक

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की हजारों हितग्राहियों के खाते में जमा हुई राशि

  • जिले के सभी पंचायतों व वार्डों में मनाया गया लाड़ली बहना उत्सव

विदिशा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्रताधारी महिला हितग्राहियों के खातो में एक-एक हजार रूपए की राशि जमा की है। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध विदिशा जिले के सभी ग्राम पंचायतो व वार्डो में किया गया था। रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (ऑडिटोरियम) में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में महिलाओं के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाया है। अब महिलाएं निडर होकर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है मुख्यमंत्री जी की सकारात्मक सोच का परिणाम है कि महिलाएं राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक धरोहर क्षेत्र में अपनी ख्याति स्थापित कर रही है। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला व बेटियों को प्रदेश में सशक्त बनाया है और वे हर क्षेत्र में अपनी ख्याति स्थापित कर रही है उन्होंने अनेक क्षेत्रों में महिलाओं के लिए आरक्षण के प्रावधानो को कठोरता से लागू कर ऐसे क्षेत्रों में महिलाओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराई है जो पहले संभव नहीं होता था। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को शुरू कराकर प्रदेश की महिलाओं के गौरव को बढाया है। आर्थिक रूप से कैसे सशक्त हो का सुत्रपात किया है।


जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं के लिए स्वर्णिम दिवस है मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के क्षेत्र की कई राहे खोली है इस राशि का उन्होंने सदुपयोग करने का आव्हान महिलाओं से किया। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र हो या घरेलू आवश्यकताओं पर या अपने बाल बच्चों की ऐसी आवश्यकताएं जो उनके बार-बार बोलने के बावजूद पूरी नही कर पाती थी उस क्षेत्र में इस राशि का उपयोग करें। उन्होंने प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन तथा नौ जून तक डीबीटी व आधार लिंक कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले की 258735 हितग्राहियों के बैंक खातो में आज मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से खातों में रकम डाली गई।

विविध कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के पूर्व रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (ऑडिटोरियम) में लाड़ली बहनाओं के द्वारा विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां कर अपनी खुशियां इजहार की गई है। सुश्री यशस्वी भारद्वाज ने बहना मेरी खुशियों का गहना, सारे घर का खजाना है का गायन किया जिसे सुनकर सभी उपस्थित दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर एकटक सुन व देखते रहें। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर महिलाओं के उत्थान पर आधारित विविध पहलुओं से अवगत कराया गया है। कार्यक्रम में कठपुतली के कलाकारो द्वारा भी रोचक प्रसंगो की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

Share:

Next Post

कालेज बस को एबीवीपी के आंदोलन में भेजा, छात्र-छात्राएं पैदल कालेज गए

Sun Jun 11 , 2023
जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ने एसडीएम को की शिकायत नागदा। छात्र-छात्राओं को कालेज छोडऩे, लाने के लिए लैंक्सेस ने बस डोनेट की थी, लेकिन इस बस का उपयोग राजनीतिक कामों के लिए किया जा रहा है। नतीजा छात्र-छात्राएं तीन किमी दूर पैदल कालेज को मजबूर हैं। जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने […]