img-fluid

नेमावर रोड पर हादसा, मंदिर से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत

June 18, 2025

इंदौर। नेमावर रोड पर भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। 42 साल के राजेश पिता मोतीराम निवासी देपालपुर और 25 साल के रोहित पिता नितिन निवासी बंगाली चौराहे के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। राजेश और रोहित रिश्तेदार हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कल दिन में राऊ स्थित बाबा भूतनाथ के मंदिर बाइक से दर्शन करने के लिए गए थे। लौटते समय नेमावर ब्रिज पर दोनों की बाइक को एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दी। ट्रक वाले ने रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक को एकाएक मोड़ा, जिससे हादसा हुआ। घटना में राजेश और रोहित बाइक समेत सडक़ पर गिर गए और गंभीर चोटें लगने के चलते उनकी मौत हो गई। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों अकसर साथ में मंदिर जाया करते थे। घटना कल रात को हुई। आज सुबह पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी और टक्कर मारने वाले ट्रक चालक का पता लगाएगी।


निर्माणाधीन इमारत में बेलदार को लगा करंट, ठेकेदार लापता
इंदौर। निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान एक बेलदार को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार लापता हो गया। निरंजनपुर के रहने वाले 22 साल के राजा पिता अमर के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। राजा के पिता अमरसिंह ने बताया कि वह एमआर-10 के पास एक निर्माणाधीन इमारत में बेलदारी करने लिए गया था। उसे ठेकेदार लेकर गया था। इसके बाद उसके साथ काम करने वालों ने फोन लगाकर अमरसिंह को बापट अस्पताल आने को कहा। वहां राजा का शव पड़ा था। ठेकेदार वहां मौजूद नहीं था। साथी कर्मचारियों ने बताया कि राजा को काम करने के दौरान करंट लग गया।

Share:

  • दिल्ली में रेल की पटरियों पर अब नहीं गिरेंगे पेड़, रेलवे ने निकाला ऐसा जुगाड़

    Wed Jun 18 , 2025
    डेस्क: हम कई बार देखते हैं कि बरसात और आंधी (Rain and Storm) में अक्सर रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर पेड़ (Trees) गिर जाते हैं. रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रैक पर बिजली (Electricity) की उन तारों को नुकसान पहुंचता है, जिससे ट्रेनें चलती हैं. इससे ट्रेन घंटों ट्रैक पर खड़ी रहती है. इतना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved