जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

अगर आपको भी है एसिडिटी की समस्‍या, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, मिलेगी जल्‍द राहत

नई दिल्‍ली । सीने पर जलन होना, पेट में गर्मी या एसिडिटी (acidity) की समस्या होना, आज की सबसे आम बीमारियां (diseases) हैं. इनसे बचने के लिए ज्यादातर लोग अंग्रेजी दवाओं का उपयोग करते हैं, जो कुछ देर के लिए राहत देती हैं लेकिन अगले कुछ घंटे बाद ही इन दवाओं की फिर से जरूरत होने लगती है क्योंकि जलन और एसिडिटी लौट आती है. इस समस्या से बचने के लिए शुद्ध देसी इलाज है आंवला पाउडर. इसका असर भी आपको पहली ही बार में दिखाई देगा. इसका सेवन करना बहुत आसान है. इसलिए इसके स्वाद को लेकर चिंता ना करें. हम आसान विधि लेकर आए हैं.

सीने पर जलन हो रही है या पेट में गर्मी की समस्या परेशान कर रही हो. इन दोनों ही समस्याओं से बचाने में आंवला पाउडर बहुत अधिक लाभकारी है क्योंकि यह आपकी जलन को तुरंत शांत करता है और आपको कुछ ही सैकेंड्स के अंदर आराम मिल जाता है. आंवला एक ऐसा फल है, जिसे साल में हर दिन और हर सीजन में उपयोग किया जा सकता है. यह हमेशा ही शरीर को लाभ देता है और बॉडी से विषैले पदार्थ निकालने के काम करता है.


उपयोग की विधि
आंवला पाउडर का सेवन करने के लिए आप रात को सोने से पहले 1 चम्मच आंवला पाउडर एक ग्लास पानी में भिगोकर रख दें. आप सुबह उठकर सबसे पहले इस पानी को छानें और धीरे-धीरे घूंट-घूंट करके इसका सेवन करें. ध्यान रखें आपको यह पानी एक सांस में नहीं गटकना है. बल्कि धीरे-धीरे चाय की तरह पीना है. ऐसा करने से आपके सीने की जलन और पेट की गर्मी शांत होती हुई अनुभव होगी.

आप इस विधि से आंवला पाउडर का हर दिन सेवन करें. फिर चाहे आपके सीने पर हो रही जलन पूरी तरह ठीक ही क्यों ना हो गई हो क्योंकि सुबह खाली पेट आंवला पानी पीने से कई लाभ होते हैं जैसे…

शरीर निरोग बनता है.
पाचन बेहतर होता है.
गैस की समस्या दूर होती है.
पूरे दिन शरीर में एनर्जी बनी रहती है.

अब अगर सिर्फ हर दिन एक चम्मच आंवला पाउडर लेने पर इतने लाभ मिल रहे हैं तो इस विधि को अपनाने में हानि क्या है! इस बात का ध्यान रखें कि हर 15 या 21 दिन में इस विधि को कुछ-कुछ दिन के लिए रोक दें और फिर दोबारा इसका सेवन शुरू करें. आप एक सप्ताह के ब्रेक के बाद फिर से इसका सेवन शुरू कर सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की हम पुष्टि नहीं करते है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

VI दे रहा Free में VIP नंबर और घर पर सिम डिलीवरी का ऑप्शन, BSNL में भी है ऑफर

Tue Mar 1 , 2022
नई दिल्ली। हमारा फोन नंबर (phone number) डिजिटल वर्ल्ड (digital world) में सबसे महत्वपूर्ण पहचानों (most important identities) में से एक है. यह एक यूनिक नंबर होता है, जो कई जगहों पर हमारी पहचान बनता है. अगर आप भी एक VIP नंबर चाहते हैं, जो हम आज आपके लिए इसका आसान तरीका लेकर आए हैं. […]