टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

VI दे रहा Free में VIP नंबर और घर पर सिम डिलीवरी का ऑप्शन, BSNL में भी है ऑफर

नई दिल्ली। हमारा फोन नंबर (phone number) डिजिटल वर्ल्ड (digital world) में सबसे महत्वपूर्ण पहचानों (most important identities) में से एक है. यह एक यूनिक नंबर होता है, जो कई जगहों पर हमारी पहचान बनता है. अगर आप भी एक VIP नंबर चाहते हैं, जो हम आज आपके लिए इसका आसान तरीका लेकर आए हैं. BSNL ने हाल में ही VIP Mobile Number के लिए ऑफर जारी किया है। वहीं वोडाफोन आइडिया यानी Vi भी ऐसा ही एक ऑफर देता है. आइए जानते हैं आप किस तरह से VIP Mobile Number हासिल कर सकते हैं।


BSNL दे रहा ऑफर
अगर आप BSNL का सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपको Prepaid और Post-Paid दोनों ऑप्शन दे रही है। आप अपने लिए प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों में से कोई भी सिम कार्ड खरीद सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को रिजस्ट्रेशन करना होगा और फिर ई-ऑक्शन (नीलामी) में हिस्सा लेना होगा. कंज्यूमर्स अपनी मर्जी के नंबर पर बोली लगा सकते हैं।

चूंकि, इन नंबर्स की डिमांड बहुत ज्यादा होती है. इसलिए BSNL नीलामी कराती है. अगर आप एक VIP BSNL नंबर चाहते हैं, तो आपको नीलामी में हिस्सा लेना होगा. आइए जानते हैं आप नीलामी में कैसे हिस्सा ले सकते हैं।

सबसे पहले आपको BSNL की आधिकारिक वेबसाइट eauction.bsnl.co.in पर जाना होगा।
यहां आपको टॉप बार पर Login/Register का ऑप्शन मिलेगा.
अब आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की डिटेल्स डालनी होगी. इसके बाद BSNL आपकी लॉगइन डिटेल्स को ईमेल आईडी पर शेयर करेगा.
इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगइन प्रॉसेस को पूरा करना होगा. अब आपके सामने VIP नंबर्स की एक लिस्ट होगी, जिसमें से आपको अपने लिए एक नंबर चुनना होगा।

अब आपको Continue to Cart पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा, जो रिफंडेबल है. BSNL हर फैंसी नंबर के लिए तीन लोगों को चुनेगा, बल्कि बाकि के यूजर्स को रजिस्ट्रेशन फीस अगले 10 दिनों में रिफंड हो जाएगी।

चुने गए तीन यूजर्स में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले पहले यूजर को नंबर खरीदने का मौका मिलेगा. अगर पहला यूजर नंबर नहीं खरीदता है, तो दूसरे यूजर्स को मौका मिलेगा और फिर तीसरे यूजर को. जैसे ही कोई यूजर नंबर खरीदता है, उसके अगले कुछ दिनों में एक्टिवेट कर दिया जाएगा.

VI का VIP नंबर
BSNL की तरह ही वोडाफोन आइडिया यानी VI भी यूजर्स को VIP नंबर ऑफर करता है. इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले आपको Postpaid या Prepaid ऑप्शन चुनना होगा, जिसे आप खरीदना चाहते हैं. इसके बाद आपको Pin Code और अपना मौजूदा मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
अब आपको दिए गए VIP Fancy Number में से किसी एक सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपने ऐड्रेस डालना होगा और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. बता दें कि जहां BSNL अपने VIP नंबर की नीलामी करता है, वहीं Vi यूजर्स को नंबर फ्री में ऑफर करता है।

Share:

Next Post

IPL vs PSL: दोनों लीग के बीच जमीन-आसमान का फर्क, जानिए जीतने पर मिलते हैं कितने करोड़

Tue Mar 1 , 2022
नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 की समाप्ति हो चुकी है. रविवार को लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान्स को मात देकर पहली बार खिताब जीता. पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट फैन्स का जबरदस्त मनोरंजन किया गया. जहां फखर जमान और मोहम्मद रिजवान (Fakhar Zaman and […]