भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में लापरवाही करने वाले दो BLO के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, कल ही भाजपा ने पहली सूचि जारी की थी. अब राज्य में जोरों पर चुनाव का महौल (election climate) बना हुआ है. इस बीच कई महीनों से तैयारी में चल रहा इलेक्शन कमीशन (election commission) भी सख्ती बरत रहा है. भोपाल में लापरवाही करने वाले दो बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई (Action against BLO) की गई है. कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए उनकी सैलरी काटने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उन्हें गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के ओरियन स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के निरीक्षण में 3 बीएलओ नदारद मिले. इस पर उन्होंने उनके एक दिन के वेतन को काटने के निर्देश दे दिए. बता दें लगातार समझाइश के बाद भी लापरवाही कर रहे हैं. कई केंद्रों के आसपास से जानकारी आई थी की काम बड़ी धीरे चल रहा है और बीएलओ लोगों को केंद्र में मिल ही नहीं पाते हैं.


दौरे पर एक्शन लेने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं और लापरवाहों को किसी तरह न बरतने को कहा है. बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि एक अक्टूबर 2023 को 18 साल के होने वाले युवा मतदाताओं के नाम प्राथमिकता से सूची में जोड़ा जाए. युवाओं के बारे में जानकारी एकत्रित कर घर-घर जाकर फार्म 6 भरवाएं. जिससे आने वाले चुनाव में वो अपने अधिकार यानी वोट देने से बंचित न रहें.

कलेक्टर न रहा कि युवा, महिला मतदाताओंऔर 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भौतिक सत्यापन भी करें. जिससे फर्जी वोटिंग न हो सके. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के लिए 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसके बाद से ही प्रदेश में सियासत एक नए चर्चा पर है. लोग अब चारो तरफ प्रत्याशियों के बारे में ही चर्चा कर रहे हैं.

Share:

Next Post

18 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Fri Aug 18 , 2023
1. PM किसान से सस्ते सिलेंडर तक, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार कर सकती है गिफ्ट का ऐलान 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पूर्व देश में राजनीतिक माहौल (political climate in the country) बदलता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष अपना कुनबा बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी तरफ […]