बड़ी खबर

18 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. PM किसान से सस्ते सिलेंडर तक, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार कर सकती है गिफ्ट का ऐलान

2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पूर्व देश में राजनीतिक माहौल (political climate in the country) बदलता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष अपना कुनबा बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए भी अपने समर्थकों दलों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है. इस बीच केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कई महत्वपूर्ण फैसला लेने वाली है, जिसमें एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाने वाले रुपये को बढ़ाने और हर-घर-जल योजना में तेजी लाने का फैसला किया है. शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, चार साल पहले केंद्र सरकार (Central government) द्वारा शुरू की गई हर-घर जल योजना अब तक 67 प्रतिशत घरों तक पहुंच चुकी है. एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2024 तक इस योजना को 100 प्रतिशत पूरा किया जाए. लेकिन केंद्र अगले साल चुनाव से पहले अधिकतम काम पूरा करने पर जोर दे रहा है. सूत्र ने कहा, “पीएम उज्ज्वला योजना और पीएम आवास योजना ने 2019 में जो जादू किया, वही हर घर जल और पीएम किसान सम्मान निधि योजनाएं 2024 में करेंगी.”

 

2. राजस्थान में BJP के CM फेस पर सियासत तेज, विधानसभा चुनाव से पहले क्या है वसुंधरा राजे की आखिरी उम्मीद

राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) में अब विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पार्टी (Party) का सीएम का चेहरा नहीं होंगी. अब तक के फैसलों से ये तकरीबन तय माना जा रहा है. हालांकि राजे और उनके समर्थकों की आखिरी उम्मीद चुनाव अभियान समिति (Election campaign committee) पर टिकी है. पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिहाज से 3 अहम फैसले किए. पहला बीजेपी राजस्थान में एक नहीं 4 परिवर्तन यात्राएं निकालेगी. यानी तय है कि पार्टी किसी एक नेता की अगुवाई में चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. इससे पहले 2003 और 2013 में वसुंधरा राजे की अगुवाई में परिवर्तन यात्रा और 2018 में सुराज संकल्प यात्रा निकाली गई थी. तब इन यात्राओं से साफ था कि राजे ही पार्टी का अगला सीएम का चेहरा हैं. लेकिन इस दफा ऐसा नहीं हो रहा है. बीजेपी वसुंधरा राजे की अगुवाई में एक यात्रा के बजाय अलग- अलग नेताओं के समूह के 4 यात्राएं निकाल रही है. इसका सीधा संदेश है कि पार्टी का सीएम का कोई एक चेहरा नहीं है. बीजेपी ये कई बार साफ कर चुकी है कि राजस्थान में इस दफा सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता से समर्थन मांगा जाएगा. लेकिन अब पार्टी के फैसले से अब साफ कर दिया कि वसुंधरा राजे की वापसी की उम्मीद अब काफी कम बची है.

 

3. दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर, सभी यात्रियों को उतारा गया

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर शुक्रवार सुबह (friday morning) एक फ्लाइट में बम (bomb in flight) होने की धमकी दी गई है. दिल्ली से पुणे जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट में ये धमकी दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की जांच शुरू हो गई है. विमान में बम होने की जानकारी जीएमआर सेंटर (GMR Center) को दी गई. बम की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को उनके संबंधित सामान के साथ विमान से उतारा गया. फ्लाइट की आईसोलेशन वे में जांच चल रही है. यह पहली बार नहीं है जब विस्तारा की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है. जून महीने में दिल्ली से एक शख्स दुबई जा रहा था जब उसने कथित रूप सै गुस्से में कहा कि उनके बैग में बम है. बस क्या था, यात्री के बगल में बैठी एक महिला यात्री ने गलत सुन लिया और घबरा गई. उसने शोर मचाया और केबिन क्रू को बुलाया. शख्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था. दिल्ली-मुंबई विस्तारा फ्लाइट (Delhi-Mumbai Vistara Flight) की इस घटना के बाद यात्रियों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा. शख्स को सीआईएसएफ (CISF) ने हिरासत में ले लिया था. बाद में पता चला कि शख्स अपनी मां से फोन पर बात कर रहा था. शख्स ने अपने बैग में नारियल रखा हुआ था और सुरक्षा गार्ड को इससे आपत्ति हुई तो जांच की. शख्स अपनी मां को इसी बारे में बता रहा था कि गार्ड ने नारियल को बम होने का खतरा समझकर नहीं ले जाने दिया लेकिन पान मसाला की इजाजत दी गई है. दुबई जा रहे यात्री के बगल में बैठी महिला ने बस ‘बम’ सुना और शोर मचा दी. हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर फ्लाइट की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

 


 

4. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सुबह हुई गोलीबारी में 3 लोगों की हत्या

के कुकी थोवाई गांव (Kuki Thowai Village) में 3 शव मिले हैं, जिन्हें क्षत-विक्षत किया गया है. सुबह-सुबह ही यहां पर गोलीबारी (crossfire) की घटना हुई है. मणिपुर में पिछले 3 महीने से हिंसा जारी है और ये अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बचाया है कि जब पुलिस ने सर्च अभियान (Police search operation) चलाया तब यहां जंगल के इलाके से 3 शव बरामद हुए हैं, इनमें 24 साल से 35 साल की उम्र के युवा शामिल हैं. चाकू से इनके शरीर पर निशान बनाए गए हैं, जबकि अंगों को भी काटा गया है. पुलिस का कहना है कि ये तीनों विलेज गार्ड थे जो रात के वक्त गांव की रखवाली कर रहे थे, लेकिन इन्हें ही निशाना बना लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. इसी महीने में मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई हैं, फिर चाहे वह चूराचांदपुर हो या फिर विष्णुपुर भीड़ ने कुछ जगहों पर लोगों को निशाना बनाया है, जिसकी वजह से हालात नहीं सुधरे हैं.

 

5. एशियन गेम्स से पहले भारत के लिए आई बुरी खबर, स्प्रिंटर दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन

भारत (INDIA) की बेहतरीन महिला स्प्रिंटर दुती चंद (female sprinter Dutee Chand) पर चार साल का बैन (four year ban) लगा है. दुती डोप टेस्ट (dope test) में फेल हो गईं और इसी कारण उन पर बैन लगया है. टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक उनका बैन तीन जनवरी 2023 से शुरू होगा. उनका सैंपलस पांच दिसंबर 2022 को लिया गया था और तब से उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया उनके रिजल्ट मान्य नहीं होंगे. दुती चंद ने दो डोप टेस्ट में फेल हुईं हैं. दुती ने भारत को अपने खेल से कई पदक दिलाए हैं. उन्होंने जकार्ता में 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडर जीते थे. उन्होंने ये मेडल 100 और 200 मीटर में जीते थे. उनके नाम 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड है जो उन्होंने जून 2021 में इंडियन ग्रां प्री में बनाया था.इसी साल सितंबर में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाना है और इससे पहले भारत के लिए ये खबर अच्छी नहीं है. अखबार ने अपनी रिपोर्ट में एंडी डोपिंग डिसिपिनलरी पैनल के हवाले से बताया है कि दुती इस बात को साबित नहीं कर पाईं कि उन्होंने जो नियमों का उल्लंघन किया वो जानबूझ कर नहीं किया था बल्कि गलती से हो गया था.

 

6. लालू प्रसाद यादव फिर जाएंगे जेल? जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, 25 अगस्त को सुनवाई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुश्किलों में फंस सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में उनको मिली जमानत के खिलाफ याचिका दायर कर दी गई है। सीबीआई (CBI) की तरफ से ये याचिका दायर (filed a petition) हुई है जिस पर अब 25 अगस्त को सुनवाई होने जा रही है। चारा घोटाले में ही लालू की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ी हैं, अब कोर्ट से उन्हें राहत मिलती है या झटका, इस पर ही काफी कुछ निर्भर रहने वाला है। बता दें कि लालू इस समय जिस मामले में फंसे है, वो चारा घोटाले (fodder scam) के अंतर्गत आने वाले डोरंडा कोषागार केस (Doranda Treasury Case) से जुड़ा हुआ है। बड़ी बात ये है कि इस साल 27 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया था जहां पर मांग की गई थी कि लालू प्रसाद के खिलाफ नोटिस जारी किया जाए। यानी की तब लालू को सर्वोच्च अदालत से बड़ी राहत मिल गई थी। अब फिर उन्हें राहत मिलती है या फिर इस बार सीबीआई की मांग को मान लिया जाता है, ये देखने वाली बात रहेगी। यहां ये समझना जरूरी है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) वर्तमान में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के एक बड़े नेता हैं। जो विपक्ष एकजुट हुआ है, उसमें लालू की अहम भूमिका है। उस भूमिका की वजह से ही लालू की सक्रियता भी जरूरी हो जाती है। चुनाव से पहले अगर फिर लालू को जेल जाना पड़ जाता है तो उस स्थिति में इंडिया गठबंधन के सामने कई सवाल खड़े हो जाएंगे। वैसे चारा घोटाला में इसा साल ही लालू प्रसाद यादव को जमानत दी गई थी। उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से जेल से बाहर निकलने की अनुमति दी गई थी।

 


 

7. जब लैंडर प्रोपल्शन मॉड्यूल से हुआ अलग, चंद्रयान-3 के कैमरे में कैद हुआ चांद का खूबसूरत नजारा, आप भी देखें

लैंडर मॉड्यूल (lander module) के प्रोपल्शन मॉड्यूल (propulsion module) से अलग होने के ठीक बाद चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मिशन की पहली तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर लैंडर इमेजर (lander imager) ने ली है. लैंडर इमेजर में लगे कैमरा-1 से 17 अगस्त को /ये तस्वीर ली गई थी. इससे पहले गुरुवार (17 अगस्त) को लैंडर प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो गया था. लैंडर मॉड्यूल में लैंडर और रोवर हैं. विक्रम लैंडर को इस मिशन में करीब 100 किमी की दूरी खुद तय करनी है. लैंडर मॉड्यूल डीबूस्टिंग प्रोसेस से गुजरता हुआ चंद्रमा की निचली कक्षा (lower orbit of the moon) में उतरेगा. डीबूस्टिंग की प्रक्रिया में लैंडर की स्पीड कम हो जाती है. चंद्रयान-3 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था. इससे पहले चंद्रयान-3 को मन्यूवर (अंतरिक्ष यान के इंजनों का इस्तेमाल करके इसे एक निश्चित तरीके से धकेलना) के जरिए पांचवें ऑर्बिट की कक्षा में स्थापित किया गया था, जिससे इसका रास्ता ज्यादा सर्कुलर हो गया था.

 

8. राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव? UP कांग्रेस प्रमुख ने किया ऐलान, प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात

2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर सियासी जंग शुरू हो गई है। इस बीच, उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आई है। दरअसल, कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से एक बार फिर चुनावी मैदान में नजर आएंगे। ये ऐलान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय राय ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)को लेकर भी ऐलान कर दिया है कि अगर वो चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, इसके लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान लगा देगा। जब यूपी कांग्रेस प्रमुख (UP Congress chief) से पूछा गया कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी (Amethi) इस बार भी नहीं आएंगे, वे भाग जाएंगे। इस पर अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि वो खुद ही बौखला गई हैं। 13 रुपये किलो में चीनी दे रही थीं, क्या दिलवा पाईं? उन्होंने कहा था कि कमल का बटन दबाइए 13 रुपये किलो चीनी मिलेगा, जनता को जवाब दें।

 


 

9. चीनी नागरिक ने 9 दिन में भारत में की 1400 करोड़ की लूट! मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

एक चीनी नागरिक (Chinese citizen) ने सिर्फ 9 दिनों में भारत में 1400 करोड़ रुपये की लूट (Rs 1400 crore looted in India in 9 days) की है। इसके लिए उसने सैकड़ों भारतीय लोगों (indian people) को निशाना बनाया है। यह आरोप कांग्रेस (Congress) की ओर से लगाया गया है। घटना गुजरात (Gujrat) की बताई जा रही है। एक चीनी नागरिक ने कैसे सैकड़ों भारतीय लोगों को इतनी बड़ी रकम का चूना लगाया और उसके बाद वह भाग गया। अब आगे इस मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है, आइए आपको पूरा मामला बताते हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन के एक नागरिक ने गुजरात में नौ दिनों के भीतर 1200 भारतीय नागरिकों से 1400 करोड़ रुपये की लूट की। पार्टी ने मांग की कि सरकार को ‘श्वेत पत्र’ के जरिये इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी पूछा कि चीन के ‘घोटालेबाजों’ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (SFIO) का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया?

 

10. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, UP में रची गई थी मर्डर की साजिश

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड की साजिश (conspiracy to commit murder) यूपी में रची गई थी. अयोध्या में ट्रेनिंग (training in ayodhya) लेने के बाद पंजाब में सिद्धू मूसेवाला का मर्डर (Sidhu Musewala’s murder in Punjab) किए जाने के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बिश्नोई गैंग (bishnoi gang) के शूटर लखनऊ-अयोध्या (Lucknow-Ayodhya) में घूमते नजर आए थे. इन शूटरों की 11 तस्वीरें न्यूज 18 के हाथ लगी हैं. इनमें देखा जा सकता है कि शूटर अजरबैजान से डिपोर्ट किए गए सचिन बिश्नोई के साथ नजर आ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने अजरबैजान से पकड़े गए जिस सिद्धू मुसावाला के हत्यारे सचिन थापन पर बयान दिया उस सचिन थापन पर अब सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश की पहले से तैयारी की गई थी. उत्तर प्रदेश में बैठ कर हत्याकांड की रणनीति बनाई गई. अयोध्या में ट्रेनिंग और पंजाब में सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किए जाने का पूरा नेटवर्क तैयार किया गया था. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड और बिश्नोई गैंग के यूपी कनेक्शन पर सबसे कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. ये तस्वीरें सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड से कुछ दिन पहले की हैं. तस्वीरों में सिद्धू हत्याकांड की प्लानिंग करने वाला और हाल ही में अजरबैजांन से डिपोर्ट हुआ सचिन थापान दिखाई दे रहा है.

Share:

Next Post

अब तिरुपति-तिरुमला देवस्थानम् के साथ 'ऐसा' !

Sat Aug 19 , 2023
– के. विक्रम राव कितना जायज होगा यदि दिल्ली के जामा मस्जिद का प्रबंधक कोई शर्मा, तिवारी या पाण्डेय नामित हो जाए ? उसी भांति क्राइस्ट चर्च का मुखिया भी कोई अहमद अथवा मोहम्मद बना दिया जाए ? या दोनों पदों पर कोई यहूदी राब्बी नियुक्त कर दिया जाए ? ठीक यही हुआ है गत […]