मनोरंजन

अभिनेता आफताब शिवदासानी को हुआ कोरोना

अभिनेता अर्जुन कपूर के बाद बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आफताब में कोरोना के हल्के लक्षण थे जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। उनका कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अभिनेता को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। आफताब शिवदासानी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
आफताब शिवदासानी ने ट्विटर पर लिखा-‘सभी को मेरा हेलो, उम्मीद करता हूं कि आप सभी फिट और फाइन होंगे और अपना ध्यान रख रहे होंगे। हाल ही में मुझे सूखी खांसी और हल्का बुखार के हल्के लक्षण आने शुरू हुए थे जिसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से इस टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आया। डॉक्टर्स और प्रशासन की निगरानी में हूं, मुझे घर पर ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी गई है। वो सभी लोग जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सबसे निवेदन करता हूं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपना टेस्ट करवा लें। आपके सपोर्ट और दुआओं के जरिए मैं जल्द ही रिकवर होकर वापस नॉर्मल हो जाऊंगा। मैं इस बात पर और जोर नहीं दे सकता कि सोसायटी को सोशल डिस्टेंसिंग की कितनी जरूरत है, जितना हो सके मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। यही आपकी जान बचा सकता है। हम साथ में इससे जीतेंगे,प्यार,आफताब।’
अभिनेता के फैंस और सेलिब्रिटीज उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। आफताब शिवदसानी अगस्त में पिता बने हैं। उनकी पत्नी निन दोसांझ ने बेटी को जन्म दिया था। आफताब ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। आफताब ने लिखा था-‘भगवान के आशीर्वाद से मैं और निन प्यारी बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। हमारा परिवार अब 2 से 3 हो गया है।’ आफताब और निन दुसांज ने साल 2014 में शादी की थी। पिछले दिनों अभिनेता आफताब शिवदासानी और उनकी पत्नी निन दुसांज ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी माउंट जेन मीडिया की घोषणा की थी। उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी के लॉन्च के एक हफ्ते बाद ही अपनी पहली फिल्म की घोषण की थी।
फिल्म का नाम धुंध है और ये एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। आफताब इस फिल्म को प्रेरणा वी अरोड़ा के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। आफताब के प्रोडक्शन हाउस माउंट जेन मीडिया के बैनर तले बनने वाली यह पहली फिल्म होगी। फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट टीजर पोस्टर भी जारी किया था। 42 वर्षीय अभिनेता आफताब शिवदसानी ने कहा था कि 20 वर्षों से इंडस्ट्री में होने के कारण उनका अनुभव अच्छा है।
आफताब ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में मिस्टर इंडिया (1987) से डेब्यू किया था। शहंशाह में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह अव्वल नंबर, चालबाज और इंसानियत में नजर आए थे। अफताब शिवदासानी ने 1999 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त के साथ बतौर मुख्य अभिनेता 19 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद विक्रम भट्ट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कसूर में नजर आए थे। अभिनेता ने कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें आवारा पागल दीवाना, लव के लिए कुछ भी करेगा, मस्ती, प्यार इश्क और मोहब्बत, कोई मेरे दिल से पूछे, क्या यही प्यार है, प्यासा और हंगामा आदि है।
Share:

Next Post

पूनम पांडे ने की ब्वॉयफ्रेंड सैम संग के साथ शादी, वायरल हो रही है तस्वीरें

Sat Sep 12 , 2020
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग गुपचुप शादी कर ली है। पूनम पांडे अपने बोल्ड और हॉट लुक्स के लिए जानी जाती हैं। बोल्डनेस की वजह से वह अक्सर विवादों और सुर्खियों में रहती हैं। पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौका दिया। […]