मनोरंजन

‘सावधान इंडिया’ के माध्यम से जागरूकता फैलाने लेकर अभिनेता सुशांत सिंह ने पुलिसवालों का जीता भरोसा !

साल 2012 में स्टार भारत पर अपनी शुरुआत के बाद से, ‘सावधान इंडिया’ ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि एक सूचनात्मक मंच के रूप में भी उभरकर आया, जो अपराध की अंधेरी दुनिया और उसके परिणामों पर प्रकाश डालता है। वर्षों से, क्राइम शो ने टेलीविजन दर्शकों के ध्यान को अपनी कहानियों से आकर्षित किया है। जागरूकता बढ़ाने और सतर्कता को बढ़ावा देने के एक गंभीर प्रयास में, स्टार भारत ने अपने प्रमुख शो सावधान इंडिया के आगामी सीजन क्रिमिनल डिकोडेड थीम के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अनुभवी अभिनेता और भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा, सुशांत सिंह, ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट के रूप में एक बार फिर लौट आए हैं। सुशांत के असाधारण कहानी कहने के कौशल और आधिकारिक उपस्थिति ने शो को न केवल शैक्षिक बल्कि सशक्त बनाने, दर्शकों को सूचित और सुरक्षित रहने और उनकी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब वे एक घरेलु नाम बन चुके हैं। इतना ही नहीं पुलिस बल में भी उन्हें बहुत सम्मान मिलता है। कानून प्रवर्तन समुदाय सुशांत के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करते हुए उनके समर्पित प्रयासों को हमारे समाज की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर लाभकारी मानता है जो उनकी अटूट प्रतिबद्धता का एक खरा प्रमाण है।


पुलिस वाले के इस सम्मान पर अपनी टिप्पणी करते हुए सुशांत ने बताया, “मुझे पुलिसकर्मियों के साथ बहुत अपनापन महसूस होता है। उन्होंने मुझे महसूस कराया है कि मैं उनके काम में योगदान दे रहा हूं, लोगों को इन अपराधों के बारे में जागरूक रहने में उनकी मदद कर रहा हूं। हर कहानी के माध्यम से हम अपने नागरिकों को आपराधिक मानसिकता की जानकारी देकर उन्हें कई जोखिमों को खत्म करके उसे समझने का उपाय देते हैं ताकि वे अपनी रक्षा कर सकें। इस भूमिका से पुलिसकर्मियों के साथ भाईचारे की भावना मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण सीख है। मैं इस हद तक अभिभूत था कि मुझे पुलिस बल पर केंद्रित किरदार निभाने को लेकर प्रस्ताव मिलने लगे। यह इस बात का सबूत है कि ऐसी भूमिकाओं को लेकर लोग मुझपर भरोसा कर सकते थे।”

अपराध की रहस्यमय कहानियों को देखने के लिए, सावधान इंडिया: क्रिमिनल डिकोडेड की मनोरम वापसी के लिए तैयार रहें, इस 26 सितंबर से हर सोमवार से शनिवार, रात 10.30 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश चुनाव में 'पाकिस्तान' की एंट्री? नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Mon Sep 18 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं. एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर बीजेपी 5 जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही हैं, वहीं कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकालने का एलान किया है. अब कांग्रेस की जन आक्रोश […]