इंदौर न्यूज़ (Indore News) मनोरंजन

इंदौर आईं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म पर की बात

इंदौर। कई बार जब शरीर या रंग को लेकर बातें की जाती है, तो उसे हंसकर टाल दिया जाता है, लेकिन यह क्यों किया जाए। इसे नॉर्मल लेकर हमें हंसी में नहीं टालना चाहिए। इसके बारे में बात की जाना चाहिए। इन चीजों को सामने लाना चाहिए। तभी हम बॉडी शेमिंग या रंगों को लेकर हो रही बातों को बदल सकेंगे। यह बात इंदौर आई हुमा कुरैशी ने कही। हुमा निजी इवेंट में शामिल होने के लिए इंदौर आई थी।

उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म डबल एक्सएल पर मीडिया से बात की। यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में हुमा के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही है। वहीं, शिखर धवन ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म पर बात करते हुए हुमा ने बताया कि इस फिल्म को करने से पहले उन्होंने 3 महीने तक अपना वजन बढ़ाया और फिर उन्हें उस बढ़े 20 किलो वजन को कम करने में 6 महीने लगे।


खुद से प्यार करना सीखें और सच्चाई पर अटल रहें : हुमा ने बताया कि हमारी बॉडी चाहे कैसी भी हो या रंग चाहे कैसा भी हो। खुद से प्यार करना सीखना होगा और सच्चाई पर अटल रहना होगा। देश की कई लड़कियां यह फेस करती है और फिर अपने आप को बदलने की कोशिश करती है, लेकिन हमें खुद को बदलने की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अब समय बदल रहा है, क्योंकि इन सब पर अब बातें होने लगी है। इस फिल्म से एक बड़ा बदलाव तो नहीं आएगा या एकदम से सब बदल तो नहीं जायेगा, लेकिन कम से कम एक बार फिर इस पर बात जरूर होगी।

मैं जी रही हूं अपना सपना :हुमा ने बताया कि अपने प्रोडक्शन हाउस की इस पहली फिल्म के साथ वे अपने सपने को जी रहीं हैं। महारानी वेब सीरीज उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा और अब एक बार फिर सब बदलेगा, क्योंकि इस फिल्म से लोग खुद को कनेक्ट करेंगे।

Share:

Next Post

शिक्षिका द्वारा कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने से आहत छात्रा ने खुद को आग लगाई

Sat Oct 15 , 2022
जमशेदपुर (झारखंड) । जमशेदपुर के एक स्कूल में (In a School of Jamshedpur) परीक्षा के दौरान (During the Exam) नकल के शक में (Suspected of Copying) शिक्षिका द्वारा (By the Teacher) कपड़े उतरवाकर (By Taking Off Her Clothes) तलाशी लिए जाने से (After being Searched) आहत होकर (Being Hurt) नौवीं की एक छात्रा (A Ninth […]