देश व्‍यापार

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट, अमीरों की सूची में 14 से 19वें नंबर पहुंचे गौतम अडानी


नई दिल्ली।
बीते एक महीने में अडानी ग्रुप(Adani Group) के शेयरों में गिरावट (shares fall) देखने को मिल रही है. जिस वजह अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Adani Group chief Gautam Adani) की संपत्ति में भारी गिरावट (massive decline in assets) आई है. एक महीने में गौतम अडानी ( Gautam Adani) दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में 14वें नंबर से खिसककर 19वें नंबर (Slipped from number 14 in the list of industrialists to number 19) पर पहुंच गए हैं.

गौतम अडानी की संपत्ति (gautam adani property) एक महीने पहले तक 5.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जो अब गिरकर 4.52 लाख करोड़ रुपये रह गई है. संपत्ति में गिरावट की वजह से गौतम अडानी (gautam adani) ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की सूची में 19वें पायदान पर (Ranked 19th in the Bloomberg Billionaires Index list) खिसक गए हैं.



हालांकि, इन सबके बावजूद साल 2021 में सबसे ज्यादा गौतम अडानी की संपत्ति बढ़ी है. इस साल के पहले 6 महीनों में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत 4 उद्योगपतियों की संपत्तियों में 44.75 अरब डॉलर (3.35 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है.
जून महीने में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बावजूद इस साल अडानी की संपत्ति करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4.52 लाख करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि पिछले महीने अडानी की संपत्ति बढ़कर 5.48 लाख करोड़ रुपये हो गई थी.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के केवल 2 ऐसे अरबपति बिजनेसमैन हैं, जिनकी संपत्तियों में इस साल गिरावट आई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस पूनावाला और एशिया के अमीर बैंकर उदय कोटक की संपत्ति में 2-2 अरब डॉलर की गिरावट आई है.
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति 20 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 5.86 लाख करोड़ रुपये हो गई है. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं.

Share:

Next Post

अमेरिका BHARAT की इस तरह करेगा मदद, आया प्रस्‍ताव सामने

Thu Jul 1 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) में भारत (India) में कोविड-19 (Covid-19) के विनाशकारी प्रभाव को देखते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया और भारत को तत्काल सहायता देने के लिए बाइडन प्रशासन (Biden Administration) से आग्रह किया है। अमेरिका (America) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर की आपदा का […]