इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अडानी ग्रुप के नितिन सेठी ले रहे डिजाइन थिंकिंग फंडामेंटल्स पर वर्कशॉप

इंदौर। इंदौर के उद्यमियों से आज शहर में अडानी ग्रुप के नितिन सेठी रूबरू हो रहे हैं। वे यहां डिजाइन थिंकिंग फंडामेंटल्स विषय पर उद्यमियों के साथ बात करेंगे। इसमें दो सौ से ज्यादा उद्यमी शामिल हो रहे है। नितिन सेठी, अडानी ग्रुप के चीफ डिजिटल ऑफीसर है। आज वे दिनभर इंदौर में है और अलग-अलग क्षेत्र के कई उद्यमियों से बात कर रहे है। वे डिजिटल थिंकिंग फंडामेंटल्स विषय पर वर्कशॉप लेंगे।


वर्कशॉप और उद्यमियों से मुलाकात मोशन जिलेटी के ऑफिस में होगी। उल्लेखनीय हो कि सेठी के पास डिजाइन परिवर्तन, उत्पाद डिजाइन और उपयोगकर्ता में 20 साल का अनुभव है। आंत्रप्रेन्योर रूफ के संस्थापक सदस्य हिमांशु चतुर्वेदी और प्रशांत पटेल ने बताया कि शहर के उद्यमियों के लिए अच्छा मौका है, जब देश के इतने बड़े ग्रुप से जुड़े सेठी से सीधे रूबरू होने का मौका मिलेगा। सेठी, उद्यमियों के सवालों और जिज्ञासाओं के उत्तर भी देंगे।

Share:

Next Post

20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, CCPA की बैठक में हुआ फैसला, आ सकता है UCC बिल

Sat Jul 1 , 2023
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) ने सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीसीपीए की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें तारीख पर फैसला हुआ. मानसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर […]