इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा-कांग्रेस के दावेदारों का दिल्ली कूच

  • दोनों ही दलों की सूची इसी सप्ताह आने की संभावना पर पार्टी कर रही विचार

इंदौर (Indore)। भाजपा और कांग्रेस की दिल्ली में हो रही बैठकों को लेकर अब सारा ध्यान दावेदारों ने दिल्ली में लगा दिया है। इसी सप्ताह भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची आने की संभावना के चलते कई दावेदारों ने दिल्ली में ही डेरा डाल रखा है, ताकि टिकट की दावेदारी में उनकी ओर से कोई कमी-पेशी नहीं रह जाए।

आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की संभावना नजर आ रही है। भोपाल में इस माह की शुरुआत में तीन दिन चली बैठक में तय किए नामों पर आज अंतिम मुहर लगने की संभावना है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा पर्यवेक्षक रणदीप सुरजेवाला और अन्य कांग्रेस नेता शामिल रहेंगे, जो सीईसी में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में जो वर्तमान विधायक बहुत अच्छी स्थिति में हैं, उनके नाम तय होने की संभावना है। वहीं कांग्रेस जहां से लगातार हार रही है, वहां के नामों को भी सूची में शामिल किया जा सकता है। कांग्रेस 3 से 4 भागों में अपनी सूची घोषित करेगी। वहीं भाजपा की भी बैठक आज या कल में होने की संभावना है। इसको लेकर कल शाम ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली पहुंच चुके हैं। सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दूसरी सूची पर मुहर लगा सकते हैं। इसके लिए दावेदार लॉबिंग में लगे हैं।


कांग्रेस की सूची में ये नाम
शुरू से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कांगे्रस की सूची में 1 नंबर से संजय शुक्ला, 2 से चिंटू चौकसे, राऊ से जीतू पटवारी और देपालपुर से विशाल पटेल का नाम घोषित किया जा सकता है। इनमें से तीन सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं और 2 नंबर सीट कांग्रेस हमेशा से हारती रही है। यहां से चौकसे कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं अन्य हारी हुई सीटों पर भी मंथन किया जा रहा है।

कट के लिए दिल्ली पहुंचे
कभी प्रदेश में भाजपा की राजनीति का केंद्र रहे एक वरिष्ठ नेता के भी दिल्ली पहुंचने की खबर है। वे भी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाह रहे हैं। कल दिनभर उनका फोन बंद था। समर्थकों का कहना था कि वे एक-दो दिन कहीं व्यस्त हैं और उसके बाद इंदौर लौट आएंगे। वहीं एक अन्य विधानसभा से शहर की एक वरिष्ठ नेता अपने पुत्र के लिए जोर-आजमाइश कर रही हैं।

भाजपा के दावेदारों की पैनल में से निकलेंगे नाम
भाजपा की बैठक में सूची को लेकर अभी किसी तरह के कयास सामने नहीं आ रहे हैं। संघ ने जो सर्वे करवाया है, उसको लेकर कुछ सीटों की हालत खस्ता है, जो वर्तमान में भाजपा के पास हैं। वहां पार्टी उम्मीदवार बदलने पर विचार कर सकती है। 1, 4 और 5 नंबर विधानसभा में दावेदारों के बीच घमासान और विरोध को देखते हुए पार्टी अभी इन सीटों को होल्ड पर रख सकती है और तीसरी सूची में इनकी घोषणा कर सकती है। जिले की सांवेर सीट को ज्योतिरादित्य सिंधिया के खाते में छोड़ दिया जाए तो महू और देपालपुर में भी कई नाम पैनल में हैं। एक तरह से 2 और 3 नंबर विधानसभा ही अभी विवाद से दूर हैं। कल भाजपा की सीईसी की बैठक होना है।

Share:

Next Post

सड़क किनारे छतरी लगाकर लोन बांटने वालों से सावधान!

Tue Sep 12 , 2023
-कागजों पर लोन लेकर कर रहे हैं ठगी, एक दर्जन शिकायतें इंदौर। शहर में एक ऐसा गिरोह भी सक्रिय है, जो सड़क किनारे छतरी लगाकर बैठता है और खुद को बैंक का एजेंट (Agent) बताता है। इसके बाद लोगों से लोन के नाम पर कागज ले लेता है और फिर उसका दुरुपयोग कर लोगों को […]