व्‍यापार

अदाणी की कंपनियों ने भारतीय बाजार का मार्केट कैप 79% बढ़ाया, जानिए कौन सी कंपनी रही टॉप पर?


नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल के कारण गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी संपत्ति 142.7 बिलियन डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया की अमीरों की लिस्ट में टॉप थ्री लिस्ट में जगह बनाने वाले गौतम अदाणी पहले एशियाई है।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों की होल्डिंग में पिछले दो वर्षों में 112 बिलियन डाॅलर की बढ़ोतरी हुई है। यह दुनिया में किसी भी अरबपति की तुलना में सबसे ज्यादा है। पिछले दो वर्षों में गौतम अदाणी की संपत्ति में 365% का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति 30.7 बिलियन डाॅलर से बढ़कर 142.7 बिलियन डालर हो गई है। इन दो वर्षों के दौरान वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 40वें नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने ब्लू चिप कंपनियों को भी पीछे छोड़ा
साल 2022 में ही गौतम अदाणी की कंपनियाें की होल्डिंग में 66.2 बिलियन की वृद्धि हुई है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसीए, भारती एयरटेल और एलआईसी जैसी ब्लू चिप कंपनियों (Blue Chip Companies) को भी पछाड़ दिया है।


इस वर्ष सिर्फ दो भारतीयों गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी ने दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई है। गौतम अदाणी की संपत्ति में इस वर्ष 62 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति चार बिलियन डॉलर बढ़ी है। इन दो लोगों के अलावे बाकी के अरबपतियों ने बाजार में बिकवाली के कारण अपनी संपत्ति गंवाई ही है।

दिग्गज कंपनियों का मार्केट कैप घटा, अदाणी ग्रुप की कंपनियों का बढ़ा
अंदाणी ग्रुप की कंपनियों के प्रदर्शन से भारतीय शेयर बाजार को भी मदद मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 79% इजाफा अदाणी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों से हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर वर्ष 2022 में 12.74 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। इसमें 10.05 लाख करोड़ रुपये का योगदान सिर्फ अदाणी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों ने दिया है।

वहीं दूसरी ओर दिग्गज कंपनियों टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एलआईसी, एचसीएल टेक जैसी कंपनियों के मार्केट कैप इस वर्ष आठ लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। वर्ष 2022 में निफ्टी इंडेक्स में महज एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि अदाणी समूह की सात लिस्टेड कंपनियों के शेयर कीमतों में औसतन 127% का इजाफा हुआ है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर के शेयरों में तो 313% तक का इजाफा हुआ है।

Share:

Next Post

इन दो बड़े Bank ने दिया ग्राहकों झटका, फिर महंगा किया कर्ज

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली: सितंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही यह महीना कई नए बदलावों को लेकर आया है. जहां आज से टोल टैक्स (Toll Tax) के दाम बढ़ा दिए गए हैं, तो वहीं देश के दो बड़े बैंकों (Banks) ने अपने ग्राहकों को पहली तारीख को ही जोरदार झटका दिया […]