बड़ी खबर व्‍यापार

टाटा ग्रुप की कंपनी TCS के CEO गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा, जानिए कीन्हे मिली ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस (TCS) के सीईओ राजेश गोपीनाथन (CEO Rajesh Gopinathan) ने इस्तीफा दिया है। गोपीनाथन के इस्तीफ के बाद कंपनी ने के. कृतिवासन (K. Kritivasan) को तत्काल प्रभाव से प्रभारी सीईओ नामित (CEO named) कर दिया है। टाटा समूह की कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। कृतिवासन वर्तमान में कंपनी के बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) बिजनेस ग्रुप के अध्यक्ष और वैश्विक प्रमुख हैं। उनके पास कंपनी में 34 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है।

वहीं गोपीनाथन ने कंपनी के साथ 22 साल के करियर के बाद इस्तीफा दिया है। उन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में छह साल बिताए हैं। वह सितंबर तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। कृतिवासन 16 मार्च से प्रभावी सीईओ के रूप में कार्य करेंगे। अगले वित्तीय वर्ष में उनकी नियुक्ति पूर्ण सीईओ के रूप में होगी।


कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में शानदार 22 साल के करियर और पिछले छह साल से प्रबंध निदेशक तथा सीईओ के रूप में कार्यरत राजेश गोपीनाथन ने अपने अन्य कार्यों के लिए पद से हटने का निर्णय किया है। टीसीएस ने मौजूदा अध्यक्ष और बीएफएसआई कारोबार समूह के वैश्विक प्रमुख के कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है।

बयान के मुताबिक, निदेशक मंडल ने कृतिवासन को सीईओ मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति 16 मार्च, 2023 से प्रभावी होगी। वह शीर्ष पद पर सुचारू बदलाव को लेकर राजेश गोपीनाथन के साथ काम करेंगे और अगले वित्त वर्ष में उन्हें प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Share:

Next Post

16 मार्च की 10 बड़ी खबरें

Thu Mar 16 , 2023
1. Earthquake: न्यूजीलैंड में आया शक्तिशाली भूकंप, 7.0 रही तीव्रता न्यूजीलैंड (New Zealand) में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके (Strong tremors of Earthquake) महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 (Intensity 7.0 on the Richter scale) थी. बताया जा रहा है कि भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप (Kermadec Islands) […]