व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: फेस्टिव सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की मांग, लगातार तीसरे दिन आई तेजी

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर लगातार तीसरे दिन सोने की और चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोना वायदा की बात करें तो सोने की कीमत 108 रुपये यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 47,355 रुपये प्रति 10 ग्राम बनी हुई है। वहीं, 55 रुपये यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ चांदी वायदा 64,420 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

सोमवार (18 अक्तूबर) को सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई थी। उस दौरान सोना 47,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी के दाम 63,618 रुपये प्रति किलो थे। वहीं, 19 अक्तूबर को जब बाजार बंद हुआ तो सोने और चांदी की कीमत क्रमश: 47,280 और 64,450 रुपये बनी हुई थी।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो अमेरिकी धातु यील्ड की कीमतों में इजाफा होने से सोने-चांदी की चमक कुछ फीकी पड़ी। इस दौरान सोने के दाम में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1767.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा में भी 0.1 फीसदी की गिरावट आई और यह 1768.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Share:

Next Post

T20 World Cup: भारत का दूसरा अभ्यास मैच आज, रोहित शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका

Wed Oct 20 , 2021
दुबई। भारतीय टीम आज टी-20 वर्ल्डकप में अपना दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया ओपनर रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के पास भी इस मैच […]