इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऑनलाइन गेम का नशा, अपने ही घर में लाखों की चोरी, मां ने बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा

इन्दौर। ऑनलाइन गेम में का नशा एक युवक पर इतना सवार हुआ कि उसने अपने ही घर में लाखों की चोरी कर ली। उसकी मां ने आगे रहकर बेटे के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट लिखाई है। उसने नकदी और जेवर चुराए। जेवरों को सुनार को बेच दिए।
जूनी इंदौर थाने की जीवनदीप कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी की पत्नी ने अपने छोटे बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

उसका कहना है कि वह बड़े बेटे की दुकान पर गई थी। इस बीच छोटे बेटे ने घर से सोने की चेन, चूड़ी, अंगूठिया, 2 जोडे टॉप्स और नकदी 75 हजार रुपए चुरा लिए। उसने जेवरों को सुनार को बेच दिया। मां का कहना है कि बेटा ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है। इसी चक्कर में उसने अपने ही घर में सेंध लगाई और लाखों की चोरी की। फिलहाल आरोपी बेटा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसके पकड़ाने के बाद पुलिस सुनार तक भी पहुंचेगी और चोरी का माल जब्त करेगी।

Share:

Next Post

...तो इसलिए 150 साल पुराने मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर, मुगलों से है खास कनेक्शन

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 700 साल पुरानी सुनहरी बाग मस्जिद और 900 पुराने मजार पर बुलडोजर चलने के बाद अब एक और पुरानी मस्जिदों को ध्‍वस्‍त करने का फैसला लिया जा रहा है. बता दें कि नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने क्षेत्र में वाहनों की ‘स्थायी गतिशीलता सुनिश्चित करने’ के लिए […]