बड़ी खबर व्‍यापार

कोयला खदानों पर ऊर्जा संयंत्रों के लिए 5.2 करोड़ टन से ज्यादा का पर्याप्त भंडार

नई दिल्ली। देश (country) में बिजली संयंत्रों (power plants) के लिए कोयले की पर्याप्त आपूर्ति (adequate supply of coal) को लेकर भ्रम को सरकार ने दूर किया है। कोयला मंत्रालय ने रविवार को कहा कि विभिन्न कोल खदानों (coal mines) पर कोयले का 5.2 करोड़ टन से ज्यादा का भंडार (More than 52 million tonnes of coal reserves) है, जो देश में ऊर्जा संयंत्रों की 24 दिन की ईंधन की जरूरतों के लिहाज से पर्याप्त है।


कोयला मंत्रालय ने जारी बयान में बताया कि 16 जून तक देश के विभिन्न कोयला खदानों में कोयले का 5.2 करोड़ टन से ज्यादा का भंडार है। ये कोयला ऊर्जा संयंत्रों की करीब 24 दिन की आवश्यकता से अधिक है। इसके साथ ही करीब 45 लाख टन कोयला विभिन्न गोदामों, निजी वॉशरी और बंदरगाहों पर रखा है, जिसे ऊर्जा संयंत्रों तक भेजा जाना है।

उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते पहले ही देश के विभिन्न ऊर्जा संयंत्रों में कोयला की कमी के कारण ऊर्जा का उत्पादन प्रभावित हुआ था। इसके मद्देनजर कोल इंडिया लिमिटेड कोयला का उत्पादन बढ़ने के साथ ऊर्जा क्षेत्र को अबतक की सर्वाधिक आपूर्ति भी कर रहा है। कोल इंडिया का ऊर्जा संयंत्रों को रैक आपूर्ति वित्त वर्ष 2020-21 के 215.8 रैक प्रतिदिन से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2021-22 में 271.9 रैक प्रतिदिन हो गई है, जो 26 फीसदी वृद्धि दर्शाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वर्षों तक चुकानी होगी हिंसा की कीमत

Mon Jun 20 , 2022
– डॉ. अनिल कुमार निगम केंद्र सरकार की युवाओं के लिए सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन और राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाए जाने से देश के विकास को गंभीर क्षति पहुंची है। युवाओं के जो हाथ राष्ट्र व समाज के निर्माण के लिए उठने चाहिए, […]