इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रशासन ने निकाली असलम की माफियागीरी, दूसरे कब्जे भी हटेंगे

इन्दौर। व्यापारियों की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया असलम खान निवासी मालवा मिल के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा जिस जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था, उसे मुक्त कराया और उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया। प्रशासन असलम और उसके साथी मुख्तियार के कब्जों की फिर से जानकारी निकाल रहा है। आशंका है कि इन लोगों ने और भी जमीनों पर अवैध कब्जे किए होंगे।


रविवार के अंक में अग्निबाण ने भूमाफिया असलम द्वारा व्यापारियों की जमीन पर कब्जा करने की खबर ‘मुख्तियार का मुखौटा ओढक़र असलम ने किया व्यापारियों की जमीन पर कब्जे का प्रयास’ शीर्षक से प्रकाशित की थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर और कलेक्टर टी इलैया राजा ने असलम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। रात को ही जहां असलम पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और उसके द्वारा कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराते हुए दीवार पर लिखा उसका नाम पुतवाया और उसके द्वारा लगाया गया ताला तुड़वाया। यह जमीन भरत जैन, बालकृष्ण गौर, ललित जैन और रूपेश गौर की खजराना पटवारी हल्का नंबर 16 खसरा क्रमांक 657/1 और 2 स्थित थी। प्रशासन की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हर्ष है। अभी असलम की गिरफ्तारी होना बाकी है। यह बात भी सामने आ रही है कि असलम पुराने भूमाफिया बब्बू-छब्बू का रिश्तेदार है।

Share:

Next Post

धार्मिक स्थल के परिसर में जूठन और शराब की बोतल फेंकी, रहवासियों में रोष

Tue Jun 13 , 2023
आरोपी कार से उतर कर हरकत करते सीसीटीवी कैमरे में कैद इन्दौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी में एक धार्मिक स्थल के परिसर में शराब की बोतल और जूठन फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर कल दिनभर धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों में आक्रोश बना रहा। इस मामले में पुलिस ने […]