इंदौर न्यूज़ (Indore News)

धार्मिक स्थल के परिसर में जूठन और शराब की बोतल फेंकी, रहवासियों में रोष

आरोपी कार से उतर कर हरकत करते सीसीटीवी कैमरे में कैद

इन्दौर। एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी में एक धार्मिक स्थल के परिसर में शराब की बोतल और जूठन फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर कल दिनभर धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों में आक्रोश बना रहा। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


एमआईजी पुलिस ने बताया कि कल सुबह 4 बजे छोटी खजरानी स्थित एक धार्मिक स्थल के परिसर में अज्ञात युवक ने शराब की खाली बोतल तथा जूठन जाली से अंदर फेंक दिया था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है, जिसमें एक युवक बलेनो कार से उतरकर हरकत करते दिख रहा है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए धारा 295-ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। डीसीपी आशुतोष आनंद ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद संबंधित युवक की तलाश की जा रही है, जिसने इस तरह की हरकत करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया।

Share:

Next Post

दिल्ली पुलिस ने 5 देशों के कुश्ती संघ को भेजा नोटिस, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मांगे सबूत

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की ओर से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच तेज कर दी है. मामले में बीजेपी सांसद के करीबियों के बयान दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर सिंह के खिलाफ […]