देश

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 1 अप्रैल से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

नई दिल्ली । देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Central Schools) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए पहली कक्षा में दाखिला के लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) शुरू होगा। वहीं कक्षा दो और उससे ऊपरी की कक्षाओं में दाखिला के लिए 8 अप्रैल से ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने शनिवार को बताया कि कक्षा एक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पहली अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरू होगा और 19 अप्रैल को शाम सात बजे तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। दाखिले से जुड़े दिशा निर्देश वेबसाइट लिंक https: //kvsonlineadmission.kvs.gov.in और एंड्रायड मोबाइल ऐप से प्राप्त किये जा सकते हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


कक्षा दो और उससे ऊपरी की कक्षाओं में दाखिला के लिए पंजीकरण सीटों की उपलब्धता के आधार पर 8 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 15 अप्रैल को शाम 4 बजे तक ऑफलाइन माध्यम से देने होंगे। वहीं 11वीं कक्षा के लिए पंजीकरण फॉर्म विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2021 तक होगी। सीटों का आरक्षण वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in) पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश के अनुसार होगा।

कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के तहत केवीएस सभी अभिभावकों से अपील करता है कि वे सक्षम प्राधिकारी (केंद्रीय/राज्य/स्थानीय) द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में, केंद्रीय विद्यालय संगठन 1247 केवी की श्रृंखला चला रहा है।

Share:

Next Post

चुनौती के समय भी आनंद बिखेरना भारतीय संस्कृति की विशेषता : Dattatreya Hosbole

Sat Mar 27 , 2021
लखनऊ । राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के नवनिर्वाचित सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने शनिवार को यहां कहा कि चुनौती के समय भी धैर्य न खोना और संतुलन बनाए रखना ही भारतीय संस्कृति की विशेषता है। उन्होंने कोरोना संकट काल में लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील भी की है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले […]