विदेश

Afghanistan : तालिबान के खिलाफ एयर स्ट्राइक, 100 आंतकी ढेर

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan ) की सेना ने तालिबान के खिलाफ एयर स्ट्राइक (Air strike) की बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक तालिबान आतंकियों (Taliban terrorists) को ढेर कर दिया है। तालिबान के साथ चल रही शांति वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलने और लगातार आतंकी हमलों को देखते हुए वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए तालिबान (Taliban terrorists) के ठिकानों पर शनिवार रात हमले किये जिसमें उनके दो टैंक समेत कई गाड़ियों को भी ध्वस्त कर दिया है। 10 प्रांतों में चली कार्रवाई में ढेरों आतंकियों के मारे जाने की सूचना आ रही है।



प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अरगंडब जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार रात इस अभियान को अंजाम दिया गया। अभियान में तालिबान के प्रमुख कमांडर सरहदी समेत 100 सशस्त्र आतंकियों को मार गिराया गया है। इस हमले में सुरक्षाकर्मियों के घायल या हताहत होने की अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय (Afghanistan Ministry of Defense) के ट्वीट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे से कंधार, निंगहर, लगमन, कुंअर, फरियाब, कोंडुज, लोगर, घोर, बदख्शां और बल्ख प्रांतों में ऑपरेशन जारी है। इसमें अभीतक कुल 157 आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि 42 अन्य घायल हो गए हैं। कार्रवाई में 80 आईईडी को डिफ्यूज किया गया और 10 आम नागरिकों की जान बचाई गई हैं। हमले को लेकर तालिबान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। (हि.स.)

Share:

Next Post

Kamal Nath का आरोप, मप्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदतर, CM पता नहीं क्या कर रहे

Mon Apr 5 , 2021
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि निजी अस्पतालों में लूट खसोट जारी है. इलाज की दर तय नहीं है. नाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदतर हैं. पता नहीं सरकार व उसके मुखिया कोरोना (Corona) नियंत्रण की रोज क्या समीक्षा कर रहे हैं. नाथ ने कहा कि […]