बड़ी खबर

‘इंडिया’ से घबराए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए को नेशनल डिफेमेशन एलायंस का नया नाम दिया : जयराम रमेश


नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एलायंस से घबरा गए हैं (Afraid of ‘India’) और उन्होंने एनडीए (NDA) को नेशनल डिफेमेशन एलायंस (National Defamation Alliance) का नया नाम दिया (Renamed) ।


एक ट्वीट में रमेश ने कहा, “यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री 26-पार्टी के ‘इंडिया’ से बहुत परेशान हैं। वह न केवल लगभग मृत एनडीए को नया जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि आज सुबह इसे एक नया अर्थ भी दिया है – नेशनल डिफेमेशन एलायंस।” उन्होंने आगे कहा, “जब वो चारों ओर से घिर जाते हैं तो मोदी यही करते हैं — इनकार करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना।”

दिग्गज नेता की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान यह कहने के बाद आई कि ईस्ट इंडिया कंपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था। बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया नाम में एक अजीब संयोग है।

उन्होंने कहा, ”उन्होंने (मोदी) कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था।” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन में भी इंडिया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा “दिशाहीन” विपक्ष नहीं देखा है।

Share:

Next Post

तूफान के साथ हुई भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया ग्रेटर हैदराबाद में

Tue Jul 25 , 2023
हैदराबाद । ग्रेटर हैदराबाद में (In Greater Hyderabad) सोमवार रात (Monday Night) तूफान के साथ हुई भारी बारिश (Heavy Rains Accompanying the Storm) के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया (Caused Water-Logging In Low-Lying Areas) । जिस वजह से मंगलवार सुबह लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान एक व्यक्ति […]