बड़ी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी से ‘इंडिया’ को लेकर इतनी नकारात्मकता के बारे में सवाल किया प्रियंका गांधी वाड्रा ने


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ‘इंडिया’ को लेकर ‘इतनी नकारात्मकता’ के बारे में (About so much Negativity about ‘India’) सवाल किया (Questioned) और कहा कि देश (Country) मणिपुर हिंसा पर (On Manipur Violence) उनसे सुनना चाहता है (Wants to Hear from Them) ।


प्रियंका गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री जी, इतनी नकारात्मकता क्यों? इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एलायंस (इंडिया) के मूल में संविधान की भावना है।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “देश के युवाओं को रोजगार, जनता को महंगाई से राहत, हर वर्ग की खुशहाली, किसानों-मजदूरों की भलाई, महिलाओं को सुरक्षा और सहायता, देश में एकता, प्रेम और शांति का एक सकारात्मक एजेंडा है।”

सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “राजनीति के चलते इंडिया के प्रति नकारात्मक और अपमानजनक रुख अपना रखा है। बार-बार इसके साथ नकारात्मक मायने जोड़ना आपके पद की गरिमा के प्रति उचित नहीं है। देश के लोग नकारात्मक नहीं, सकारात्मक राजनीति चाहते हैं। संसद में मणिपुर पर देश आपकी बात सुनना चाहता है। देश महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब चाहता है।” उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान यह कहने के बाद आई है कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया नाम में एक अजीब संयोग है। उन्होंने कहा, ”उन्होंने (मोदी) कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस को अंग्रेजों ने बनाया था।” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने ये बी कहा कि इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन में भी इंडिया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा “दिशाहीन” विपक्ष नहीं देखा है।

Share:

Next Post

'इंडिया' से घबराए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए को नेशनल डिफेमेशन एलायंस का नया नाम दिया : जयराम रमेश

Tue Jul 25 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior Congress Leader) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एलायंस से घबरा गए हैं (Afraid of ‘India’) और उन्होंने एनडीए (NDA) को नेशनल डिफेमेशन एलायंस (National Defamation Alliance) का नया नाम दिया (Renamed) । एक ट्वीट में रमेश […]