खेल बड़ी खबर

आईपीएलः राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, कोलकाता ने 60 रन से हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 54वां मैच रविवार की रात कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस एकतरफा मैच में कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 68 रन की ताबड़तोड़ पारी और पेट कमिन्स की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता ने राजस्थान को 60 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही राजस्थान पॉवरप्ले की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि कोलकाता 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अभी उसकी पॉवरप्ले में पहुंचने की उम्मीद कायम है, लेकिन इसका फैसला अंतिम दो मैच होने के बाद रन रेट के आधार पर होगा।

इससे पहले राजस्थान ने टास जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र एक रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ 72 रन की साझेदारी की, लेकिन गिल 24 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 36 रन बनाकर राहुल तेवतिया की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन भी जल्दी आउट हो गए, लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन ने इस आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक बनाया। मोर्गन ने मात्र 35 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मोर्गन ने अपनी पारी में 35 गेंदों पर पांच चौके और छक्के लगाए। कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाए। इसमें त्रिपाठी 34 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 39, आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 25 और पेट कमिन्स ने 11 गेंदों पर 15 रन का अहम योगदान दिया। कोलकाता के तीन बल्लेबाज नीतीश राणा, सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने 25 रन देकर तीन विकेट, कार्तिक त्यागी ने 36 रन देकर दो विकेट, जोफ्रा आर्चर ने 19 रन देकर एक विकेट और श्रेयस गोपाल ने 44 रन देकर एक विकेट लिया।

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कोलकाता के तेज गेंदबाज पेट कमिन्स ने पावरप्ले में घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लेकर राजस्थान को मुकाबले में टिकने ही नहीं दिया। कमिन्स ने राबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स स्टीव स्मिथ और रियान पराग को पवैलियन लौटाया। राजस्थान को पहला झटका 19 रन पर लगा और इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोश बटलर ने बनाए। बटलर ने 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए, जबकि राहुल तेवतिया ने 27 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन का योगदान दिया, जबकि श्रेयस गोपाल ने 23 गेंदों पर नाबाद 23 रन और बेन स्टोक्स ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके अलावा राजस्थान के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। राबिन उथप्पा ने छह, स्टीव स्मिथ ने चार, संजू सेमसन एक, जोफ्रा आर्चर ने एक और कार्तिक त्यागी दो रन बनाकर पवैलियन लौट गए। रियान पराग बिना खाता खोले आउट हुए। कोलकाता की तरफ से कमिंस के चार विकेट के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 20 रन देकर दो विकेट, शिवम मावी ने 15 रन देकर दो विकेट और नागरकोटी ने 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

कोलकाता की यह सातवीं जीत है और इस जीत के साथ उसके 14 अंक हो गए हैं और वह आठवे स्थान से उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान को 14 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। इस मैच में हारने के बाद राजस्थान प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है, जबकि कोलकाता की उम्मीदें अभी कायम है। आईपीएस के इस सीजन में अभी केवल मुम्बई इंडियन्स ने ही प्लेआफ में अपनी जगह पक्की की है, जबकि राजस्थान, चेन्नई और पंजाब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है। अब चार टीमों के बीच सोमवार और मंगलवार को होने वाले मैचों के बाद यह तय हो पाएगा कि उनमें से कौन-सी तीन टीमें अंतिम चार में पहुंचेंगी।

Share:

Next Post

इमरान की नई चाल, गिलगिट बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा दिया

Mon Nov 2 , 2020
इस्लामाबाद । कश्‍मीर (Kashmir) मसले पर दुनियाभर से मुंह की खा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुलाम कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए नई चाल चली है। इमरान ने गिलगिट बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan ) को अस्थायी प्रांत का दर्जा देने का एलान किया है। रिपोर्टों के मुताबिक, […]