विदेश

अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट का दावा, सेना ने राष्ट्रपति बजौम को किया गिरफ्तार, देश के सभी बॉर्डर सील

नई दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर (Niger) में तख्तापलट हो गया है। देर रात सेना ने दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम (Mohamed Bazoum) का तख्तापलट कर दिया है। सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा राष्ट्रीय टेलीविजन पर की है। नाइजर सैनिकों की घोषणा के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे कुलीन गार्ड ने बजौम को उनके आधिकारिक आवास से हिरासत में ले लिया।

राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कर्नल-मेजर अमादौ अब्द्रमाने (Colonel-Major Amadou Abdramane) ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा बलों ने उस शासन को खत्म करने का फैसला किया है, जिससे आप परिचित हैं. ये सुरक्षा में हो रही लगातार गिरावट, खराब सामाजिक और आर्थिक प्रबंधन का परिणाम है। नाइजर में तख्तापलट के बाद देश की सभी सीमाएं सील कर दी गई है।


सेना ने देशव्यापी कर्फ्यू घोषित कर दिया है। टीवी पर सैनिकों ने जब देश के नाम संबोधन पढ़ा तो कर्नल-मेजर अब्द्रमाने के साथ नौ अन्य अधिकारी साथ में मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति का विरोध करने वाले गार्ड राजधानी नियामी में राष्ट्रपति महल के अंदर उन्हें पकड़ना चाहते थे। बुधवार की सुबह राष्ट्रपति महल और उसके बगल के मंत्रालयों को सेना की गाड़ियों ने अवरुद्ध कर दिया। कर्मचारी भी अपने दफ्तरों तक नहीं पहुंच पाए।

इस मामले में अमेरिका की ओर से भी बयान सामने आया है। अमेरिका ने तुरंत बज़ौम की रिहाई का आह्वान किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने न्यूजीलैंड में संवाददाताओं से कहा कि मैंने आज सुबह राष्ट्रपति बज़ौम से बात की और स्पष्ट किया कि अमेरिका नाइजर के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति के रूप में उनका दृढ़ता से समर्थन करता है। हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।

Share:

Next Post

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल पर बिफरे रोहित शर्मा, कहा- टीम की बातें बाहर नहीं आएंगी

Thu Jul 27 , 2023
नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में विदेश में विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बार बार पूछे जाने वाले सवालों से आजिज आ चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बाहर की आवाजों का टीम पर असर नहीं होता। पूर्व कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट […]