जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

30 वर्ष बाद पिता पुत्र के मिलन से बन रहा ऐसा महासंयोग, इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्‍य

नई दिल्‍ली (New Delhi) । जब ग्रह किसी राशि में गोचर करते हैं तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसी ज्योतिष की मान्यता है कि 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव के साथ-साथ ग्रहों का परिवर्तन होना देश और दुनिया (country and world) पर भी इसका असर पड़ता है. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 17 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में गोचर किए थे और 13 फरवरी यानी कि आज सूर्य देव (Sun god) कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा, या यूं कहा जाए ऐसी स्थिति को देखते हुए ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक तीन राशि के लोग को तरक्की होगी, धन की वर्षा के कारण जातक मालामाल होंगे.

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक 30 वर्ष बाद ऐसा महासंयोग बन रहा है कि शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर अथवा सूर्य देवता को कुंभ राशि में प्रवेश करना तुला राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी है. हालांकि इन सभी जातकों को कुछ उपाय करना होगा. क्या करना होगा चलिए बताते हैं.


कुंभ राशि
सूर्य देव और शनिदेव (Shani Dev) की युति कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी होने वाला है. ऐसी स्थिति में इस राशि के जातकों के लिए आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बिजनेस में बढ़ोतरी होगा, जीवन साथी के साथ तालमेल बरकरार रहेगा.

तुला राशि
इस राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंध और व्यापार में वृद्धि होगी. कैरियर में उन्नति होगी. इसके साथ ही जीवन साथी के साथ मजबूत संबंध होंगे. इस राशि के जातकों के लिए शनि देव और सूर्य देव की कुंभ राशि में युक्ति होने के चलते धन की भी उन्नति होगी.

वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों का भी लाभ होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृश्चिक राशि (Scorpio) के जातकों के लिए प्रॉपर्टी की भरमार होगी. प्रॉपर्टी के क्षेत्र में काम करने वाले इस राशि के जातकों को उन्नति मिलेगी माता-पिता का आशीर्वाद रहेगा. धन की वर्षा होगी परिवार का हमेशा सहयोग मिलेगा.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

तुर्की जैसा भूकंप भारत में आया तो कितना पड़ेगा प्रभाव ? जानिए एक्सपर्ट्स से क्‍या है हमारी तैयारी

Mon Feb 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) में भूकंप (Earthquake) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हजार के पार हो गई है। इस बीच राहत और बचाव कार्य भी जोरशोर से जारी है। सवाल है कि अगर तुर्की जैसा शक्तिशाली भूकंप भारत (India) में आया तो क्या होगा? भूकंप के […]